सुमित भगत (सनी)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगी सेंध के बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दिया है जैसा कि आप सभी जानते हैं विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हमला हो गया था जिसमें बड़ी मुश्किल से नीतीश कुमार को लोगों के बीच से निकाला गया था उसके बाद पूरी स्थिति का आकलन करते हुए केंद्र सरकार ने जेड प्लस श्रेणी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुरक्षा प्रदान किया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीयगृह मंत्रालय की ओर से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। आज इस आशय की घोषणा हुई उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा का जिम्मा जेड प्लस सुरक्षाकर्मियों के हवाले होगी। बिहार के बक्सर संसदीय क्षेत्र के डुमरांव विधान सभा अंतर्गत नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफिले पर जबरदस्त पथराव हुआ था। उसी के बाद केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में कोई कोताही नही बरती जा सकती है। जनता के बीच कार्यक्रमों के सिलसिले में जाना लोगों के बीच योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्वयं मुख्यमंत्री चले जाते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री को पहले से भी जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की गई थी। पर नीतीश कुमार ने जब मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था तब से ही उन्होंने जेड प्लस की सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था। तब से ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के हाथों में बिहार के मुख्यमंत्री की सुरक्षा का कमान था।
केंद्र सरकार और गृहमंत्रालय का यह निर्णय हो सकता है वीडियो फुटेज के आधार पर लिया गया हो। क्योंकि जब बिहार के बक्सर जिला में मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव हुआ था तब स्थानीय पुलिस की नाकामाई साफ दिखी थी। आवाक पुलिस के जवान और अधिकारी पूरी तरह से हताश और असमंजस में दिखे थे।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…