गोपाल जी,
पटना. रौनक अपहरण और हत्या के मामले की जांच अभी चल ही रही है. इसी बीच पटना में फिर से एक बच्चे को किडनैप कर लिया गया है. किडनैपिंग का ये मामला पटना के रामकृष्णा नगर थाना का है. जबकि किडनैपिंग की वारदात सोमवार के दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट की है. लेकिन मामला अब जाकर सबके सामने आ रहा है. जिस बच्चे को किडनैप किया गया है, उसका नाम सौरभ कुमार है. इसके पिता का नाम संतोष बैठा है.
मूल रूप से सीवान जिले के रहने वाले संतोष अपनी फैमिली को लेकर पटना में जगनपुरा के न्यू सुभाष नगर इलाके में रहते हैं. संतोष पहले ठेकेदारी का काम करते थे. लेकिन वर्तमान में ये एलीम्यूनियम से बनने वाले सामान बेचते हैं. इनका एक छोटा सा शॉप है. घर के पास के ही एक स्कूल में 7 साल का सौरभ और उसकी बहन पढ़ते हैं. सौरभ यूकेजी का स्टूडेंट है.
पहले चॉकलेट दिया और फिर कहा चलो पापा बुला रहे हैं
सोमवार की सुबह सौरभ अपनी बहन के साथ पढ़ाई करने स्कूल गया था. दोपहर में छुट्टी होने के बाद दोनों घर के लिए स्कूल से निकल ही रहे थे. तभी दो लड़के आए. सौरभ और उसकी बहन को पहले चॉकलेट खाने को दिया. फिर दोनों लड़कों ने सौरभ से कहा कि चलो तुम्हें पापा बुला रहे हैं. तुम्हें पापा से बात करवानी है. झांसा देकर दोनों लड़के सौरभ को अपने साथ ले गए. जबकि उसकी बहन को घर भेज दिया. गौरतलब है कि रौनक को भी पापा के नाम पर ही झांसा देकर किडनैप किया गया था.
बरामद करने में जुटे हैं एसएसपी
जैसे ही सौरभ का मामला सामने आया, वैसे ही पटना पुलिस में खलबली मच गई. एसएसपी मनु महाराज ने मामले को देखा. इस मामले को लेकर वो खुद एक्टिव हो गए हैं. बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर पिछले कई घंटे से वो खुद छापेमारी कर रहे हैं. झांसा देकर किडनैप करने वाले दोनों लड़कों की पहचान अभी नहीं हुई है. एसएसपी की मानें तो संतोष बैठा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अब तक इस मामले में किसी प्रकार का कोई कॉल भी नहीं आया है. बावजूद इसके पटना पुलिस दोनों लड़कों की पहचान कर उसे पकड़ने और सौरभ को बरामद करने में जुटी हुई है.
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…