Categories: Politics

बहराइच महसी में भाजपा के खिलाफ सपा का जबरदस्त धरना प्रदर्शन किसानों के साथ हुआ धोखा

सुदेश कुमार

बहराइच महसी तहसील परिसर में महसी विधान सभा के पूर्व सपा प्रत्याशी डॉ राजेश तिवारी के नेतृत्व व विधान सभा अध्यक्ष मोहम्मद रशीद अहमद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान धरने के नेत्रत्वकर्ता डॉ राजेश तिवारी द्वारा गन्ने व आलू के साथ उपजिलाधिरी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में किसानों की बदहाली को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा की मोदी सरकार को झूठ का पुलिंदा करार दिया और कहा कि भाजपा ने जनता को अपने जुमले से गुमराह कर सरकार बना ली पर अभी तक जनता के लिए किया कुछ भी नहीं। भाजपा साशन में किसानों की बहुत दुर्दशा है। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र तिवारी ने किया।

इस दौरान व्यवस्थापक तनवीर रजा, देवेश चन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय महिला कार्यकारिणी की सदस्या निशा शर्मा, पूर्व सदस्य जिला पंचायत सुन्दर लाल बाजपाई, मनमोहन सिंह, धन्नू अवस्थी, पप्पू अवस्थी, रफीक अहमद, सिराज अहमद, गुड्डू शुक्ला, रियाजुल हक अन्सारी, लईक अहमद, डॉ अब्दुल्ला खान, अबू अफसर खान, मूले त्रिवेदी, अमित बाजपाई, मनीष दीक्षित, प्रतीक तिवारी, मंसाराम यादव, विजय प्रताप सिंह, मोहित मिश्रा, दुर्गा प्रसाद शुक्ला, ओम जी यादव, दिलीप यादव, राकेश मिश्रा, अनिल त्रिवेदी, कलाइट त्रिवेदी, पं राधे श्याम त्रिपाठी, मौलाना अब्दुल बारी, नागेश मिश्रा, सज्जन खान, नसीम खान, सूबेदार यादव, बरकतुल्लाह, अश्विनी वर्मा, विशाल तिवारी, शिवाजी सिंह, मंगलू बाजपेई, नरेन्द्र अवस्थी, नरेन्द्र गुप्ता, रूस्तम अली, मन्सूर खान, सहजाद कादरी, रमेश चन्द्र रस्तोगी, विजयी मिश्रा, फणीश मिश्रा, बबलू सिंह, नवीन प्रकाश शुक्ला, सोनू बाजपेई, महाताब कुरैशी, सिपाही लाल मिश्रा, पप्पू त्रिवेदी, सुरेन्द्र मिश्रा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

12 hours ago