Categories: PoliticsUP

कांग्रेसियों ने बाटे गरीबो को कम्बल

जावेद अंसारी.

वाराणसी। जिला एवं शहर कांंग्रेस कमेटी के साझा प्रयास और युवा कांंग्रेस एवं कांंग्रेस सेवादल के समर्पित कार्यकर्तागणों की उपस्थिति मे आज रात वाराणसी कैंट स्थित रेलवे स्टेशन पर हाड कंपकपाती ठंड मे बिना छत जीवन बिताने को मजबूर मासूम, गरीब बेबस और लाचार जनों एवं अर्धविक्षिप्तों तथा दो वक्त की रोजीरोटी मे तबाह दिडाडी मजदूर, पेट की खातिर नि:शक्त हो चले कलेजों के दम असहनीय भार ढोते ट्राली, रिक्शाचालको के बीच कंबल वितरित किया गया।

ज्ञात हो कि विगत दस दिनो से तापमान मे निरंतर गिरावट एवं भीषण शीतलहर की आगोश मे लिपटे शहर की रफ्तार मानो थम सी गयी है तीस पर स्थानीय जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन की बेपरवाही कहर बरपा रही है। महज चंद रोज पहले ही माननीय मुख्यमंत्री का रात्रिकालीन नगर भ्रमण एकदम कहानियों सरीखा राजा का प्रजा का हाल चाल जानने की तर्ज पर तूफानी बीता ही था कि रैन बसेरों में टेंट व्यवसायियों आदि से आननफानन मे जुगाड की गयीं धुली चादरे और कंबल चार दिन की चांदनी के बाद सरीखा सब गायब हो गयी। अलाव पूरे बनारस की हर गलियों चौक चौबारे पर रोज जल रहे हैं यह दीगर है कि ज्यादातर अभी कागजो पर ही हैं। इन विषम परिस्थितियों मे जीने को मजबूर गरीब बेबस मजलूम रियाया प्रकृति की मार की किससे फरियाद करे? कौन सुनेगा ? जहाँ अधिकारी आंखो से कम आंकड़ों से ज्यादा देखते हों वहां कांंग्रेस की यह मानवीय संवेदनात्मक पहल भले ही ऊंट के मुंह जीरा हो मगर महाकवि दुष्यंत के शब्दों में नाव जर्र जर्र ही सही लहरो से टकराती तो है।

कंबल वितरण मे प्रमुख रूप से प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, अशोक पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, राकेशचंद्र, फसाहत हुसैन बाबू, राघवेंद्र चौबे, भगवान सिंह, हरीश मिश्रा, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, ओम शुक्ला, अजय सिंह, शशिकांत तिवारी, धीरज शुक्ला एवं जिला कांंग्रेस प्रवक्ता रविशंकर पाठक आदि उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

6 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

7 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

7 hours ago