कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : जिले को तीन सीबी नैट मशीन मिल गयी है। इससे टीबी के मरीजों की जांच करने में सहूलियत होगी। अभी तक जिले में महज एक ही मशीन थी। ऐसे में टीबी के मरीजों की जांच करने में काफी परेशानी होती थी। दरअसल, जिले में टीबी के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। अभी हाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के मरीजों को चिह्नित करने के लिए ‘एक्टिव केस फ्लाइंग’ के तहत अभियान चलाया गया था जिसमें इलाहाबाद में सबसे अधिक 311 टीबी के नए मरीज पाए गए थे।
टीबी के सबसे अधिक मरीज इस जनपद में होने के कारण यहां ऐसे मरीजों की जांच करने में असुविधा होती थी। अभी तक बेली स्थित जिला क्षय नियंत्रण कार्यालय में ही टीबी की जांच करने की व्यवस्था थी। यहां एक सीबी नैट मशीन थी। अब मरीजों की बढ़ी संख्या को देखते हुए शासन ने तीन और सीबी नैट मशीन क्षय विभाग को उपलब्ध करा दिया है। यह मशीन तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा में लगायी जानी है। खास बात यह है कि इस मशीन से दो घंटे में ही टीबी जांच की रिपोर्ट भी मरीज को मिल जाएगी, जो निश्शुल्क होगी। प्राइवेट अस्पताल में इसकी जांच करीब दो हजार रुपये में की जाती है। इसमें सामान्य टीबी के साथ-साथ एमडीआर टीबी की जांच भी होगी।
क्या है सीबी नैट मशीन
डा.ऋषि सहाय, जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि सीबी नैट मशीन टीबी रोग की जांच करती है। इसमें रीढ़ की हड्डी का पानी, छाती, पेट, मस्तिष्क आदि शरीर के किसी भी भाग के पानी को डाल कर टीबी की जांच की जाती है। यदि टीबी की बीमारी होगी तो इसमें कीटाणु दिखने लगेगा। इस मशीन में खून और पेशाब की जांच नहीं हो सकती है। एक मशीन की कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
‘ इलाहाबाद में टीबी के मरीज सबसे अधिक पाए गए हैं। ऐसे में शासन से तीन सीबी नैट मशीन उपलब्ध हुए हैं। एक सप्ताह के अंदर यह लगवा दिए जाएंगे।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…