Categories: Health

इलाहाबाद जिले को मिले तीन और ‘सीबी नैट’ मशीन

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद : जिले को तीन सीबी नैट मशीन मिल गयी है। इससे टीबी के मरीजों की जांच करने में सहूलियत होगी। अभी तक जिले में महज एक ही मशीन थी। ऐसे में टीबी के मरीजों की जांच करने में काफी परेशानी होती थी। दरअसल, जिले में टीबी के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। अभी हाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के मरीजों को चिह्नित करने के लिए ‘एक्टिव केस फ्लाइंग’ के तहत अभियान चलाया गया था जिसमें इलाहाबाद में सबसे अधिक 311 टीबी के नए मरीज पाए गए थे।

टीबी के सबसे अधिक मरीज इस जनपद में होने के कारण यहां ऐसे मरीजों की जांच करने में असुविधा होती थी। अभी तक बेली स्थित जिला क्षय नियंत्रण कार्यालय में ही टीबी की जांच करने की व्यवस्था थी। यहां एक सीबी नैट मशीन थी। अब मरीजों की बढ़ी संख्या को देखते हुए शासन ने तीन और सीबी नैट मशीन क्षय विभाग को उपलब्ध करा दिया है। यह मशीन तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा में लगायी जानी है। खास बात यह है कि इस मशीन से दो घंटे में ही टीबी जांच की रिपोर्ट भी मरीज को मिल जाएगी, जो निश्शुल्क होगी। प्राइवेट अस्पताल में इसकी जांच करीब दो हजार रुपये में की जाती है। इसमें सामान्य टीबी के साथ-साथ एमडीआर टीबी की जांच भी होगी।

क्या है सीबी नैट मशीन

डा.ऋषि सहाय, जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि सीबी नैट मशीन टीबी रोग की जांच करती है। इसमें रीढ़ की हड्डी का पानी, छाती, पेट, मस्तिष्क आदि शरीर के किसी भी भाग के पानी को डाल कर टीबी की जांच की जाती है। यदि टीबी की बीमारी होगी तो इसमें कीटाणु दिखने लगेगा। इस मशीन में खून और पेशाब की जांच नहीं हो सकती है। एक मशीन की कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
‘ इलाहाबाद में टीबी के मरीज सबसे अधिक पाए गए हैं। ऐसे में शासन से तीन सीबी नैट मशीन उपलब्ध हुए हैं। एक सप्ताह के अंदर यह लगवा दिए जाएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार ने जानबूझ कर करवाया हिंसा’

ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

2 mins ago

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

20 hours ago