इलाहाबाद : हाल ही में सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कहा कि झूठे वायदे कर भाजपा देश व प्रदेश की सत्ता में आई। भाजपा ने लोगों को अच्छे दिनों का सपना दिखाया मगर लोग खराब दिन झेलने को विवश हैं। कहा कि जाति, वर्ग, संप्रदाय एवं अच्छे दिन के नाम पर बहकाने वालों की राजनीति का खात्मा होगा।
सपा में शामिल होने के बाद शनिवार को पहली बार आए पूर्व मंत्री चौधरी ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आजादी के 70 वषरें के बाद भी पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं कमजोर तबके के लोगों को न्याय नहीं मिला है। कहा कि अखिलेश यादव ही एक मात्र चेहरा हैं, जिनके नेतृत्व में भाजपा को टक्कर दिया जा सकता है। दावा किया कि बीएसफोर के लोग सपा को मजबूत बनाएंगे। बोले, संविधान में वर्णित समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय पर चलकर ही देश की गरीबी दूर की जा सकती है न कि गरीबो के घर खाना खाने से उनकी तरक्की होगी।
इसके पहले चौधरी का सपा कार्यालय पर स्वागत किया गया। इसके बाद चौधरी ने डॉ.राम मनोहर लोहिया एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, इंद्रनाथ मिश्र, रामानंद भारतीय, सत्यवीर मुन्ना, रामदुलार यादव, नन्हें खां, नगेंद्र सिंह पटेल, डॉ.अच्छे लाल यादव, मंजू यादव, रेखा उपाध्याय, निशा शुक्ला, दानबहादुर मधुर, अजीत यादव, राजू, मनोज कुमार आदि रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…