Categories: HealthSpecialUP

तो क्या सरकारी अस्पतालो के हालात इतने बदतर है कि मुख्यमंत्री को करना पड़ेगा निरिक्षण

यशपाल सिंह

आजमगढ़।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सुविधा पूरी करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग में जिन लोगों की जमीन अधिग्रहीत की गई है उसके मुआवजे का भुगतान जल्द से जल्द करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। अस्पतालों पर मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि अप्रैल से वे खुद बिना बताए किसी भी जिले के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान चिकित्सा सुविधा में किसी प्रकार की कमी मिली तो संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को पहले जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बाद में अन्य चिकित्सा कर्मियों की।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माण के लिए जिन लोगों की जमीन अधिग्रहीत की गई उसके मुआवजा भुगतान में विलंब के साथ किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए। एनआइसी में मंडलायुक्त के. रविंद्र नायक, पुलिस उप महा निरीक्षक विजय भूषण, प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके तिवारी, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक वर्मा भी थे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago