जितेन्द्र कुमार
कौशाम्बी. जिला- कौशाम्बी के ईंट निर्माता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश केशरवानी निवासी- लूकरगंज, इलाहाबाद के चाचा व भाई समेत 2 अन्य पर आज दिनांक- 05/01/2018 को तकरीबन 11 से 11:30 बजे सुबह चारपहिया वाहन से सशस्त्र बदमाशो ने हमला कर दिया। जिसमें जिलाध्यक्ष ईंट निर्माता समिति के चाचा व भाई समेत 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार द्वाबा ईंट निर्माता समिति कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश केशरवानी थाना पुरामुफ्ती के अंतर्गत मंदर मोड़ पर अपने चाचा शंकर केशरवानी (50 साल) एवं छोटे भाई -नीलेश केशरवानी (26 साल) व दो अन्य साथी तुलसीदास (50) निवासी मनौरी, शैलेश (28) निवासी – कदिला पुर के साथ बैठे हुए थे। इसी बीच जयप्रकाश केशरवानी कुछ काम से पुरामुफ्ती चले गए, इतने में ही उनके भाई व चाचा समेत 2 अन्य साथियों पर चारपहिया वाहन सवार 6 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें जिलाध्यक्ष के भाई व चाचा के सिर पर गंभीर चोटें आई है, और दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल है।
जिलाध्यक्ष ईंट निर्माता समिति जयप्रकाश केशरवानी से बात करने पर पर पता चला कि चाचा व भाई की हालत नाज़ुक है, और दो अन्य को भी गंभीर चोटें आई है। उन्होंने बताया कि चाचा व भाई के सिर पर गंभीर छोट है, जिन्हें मदनानी हॉस्पिटल इलाहाबाद ले जाया गया लेकिन वहां के डॉक्टर ने उनकी नाज़ुक हालत को देख कर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल इलाहाबाद के लिए रिफर कर दिया गया। वहां भी उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घटना के कारणों की जानकारी अभी नही हुई है.
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…