गोपाल जी,
गया सिटी में 13 साल की नाबालिग को किडनैप करने के बाद उससे गैंगरेप का मामला सामने आया है। 24 जनवरी की शाम लड़की सामान खरीदने घर से निकली थी। मामले में पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर होटल से आरोपी गणेश को पकड़ा। फिर उसकी निशानदेही पर साथी ऑटो चालक आलोक को अरेस्ट कर लिया।
परिवार का आरोप- मेडिकल जांच के लिए तीसरे दिन क्यों भेजा
थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पीड़िता की चाची ने बताया कि 25 जनवरी को सूचना देने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा लेकिन केस दर्ज करने में टालमटोल करती रही। इस दौरान मेडिकल भी नहीं कराया, जब 27 को मीडिया के लोग पहुंचे तब पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल भेजा। उधर, पुलिस अफसर हरि ओझा ने बताया कि लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद दोनों आरोपियों ने गैंगरेप किया है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
लड़की को अगवा कर गैंगरेप किया जाता है। पुलिस दो युवकों को घटना के खुलासे के बाद 25 तारीख को ही पकड़ लेती है, इसके बाद न तो इन्हें जेल भेजा जाता है और न ही एफआईआर दर्ज की जाती है। पुलिस इंतजार में दिखती है। यह इंतजार होता है, शायद 72 घंटे बीतने का। 24 को दुष्कर्म, उसी दिन खुलासे के तीन दिन बाद 27 को एफआईआर दर्ज और लड़की को मेडिकल के लिए भेजना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करती है।
एक विधायक का आ रहा था फोन
पीड़ित परिवार की मानें तो एक विधायक पुलिस पर आरोपितों को छोड़ने का दबाव बना रहे थे। पुलिस के पास कई बार फोन आया। परिवार के मुताबिक मीडिया वाले नहीं आते तो 27 तारीख को भी न तो केस दर्ज होता और न ही लड़की की मेडिकल जांच हो पाती।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…