बलिया। मनियर पुलिस व स्वाट टीम को करीब 6 लाख रुपये कीमत की दारू पकड़ने में सफलता मिली है। थानाध्यक्ष शेर सिंह तोमर ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के स्कूल वाले बगीचे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पाया कि अजय कुमार यादव पुत्र सुरेंद्र चौधरी निवासी ककरघट्टा थाना मनियर व इंद्रजीत पुत्र अज्ञात निवासी सोनू पार असना थाना मनियर अपने चार पांच साथियों के साथ बगीचे में अवैध शराब बनाकर बिहार महंगे दाम पर बेचने की तैयारी में थे।
वहां पुलिस को डीसीएम यूपी 53 AB5898 में 150 पैकेट दारू मिला। कुल दारू 7200 शीशी प्रति शीशी में 180 मिलीलीटर मिश्रित दारु मिला।दोनों टीमें जब वहां पहुंची तो मुजरिम अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने दबिश देकर दारू बरामदगी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके विरुद्ध मुकदमा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा मुजरिमों की तलाश जारी है। अजय यादव पुलिस की आंखों में धूल झोंककर काफी दिनों से इस अवैध काम में लगा हुआ था। बाजार में दारू की कीमत करीब छः लाख बताई जा रही है।
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…