देवरिया. आम इंसान लापरवाही करता है तो बात समझ आती है मगर जब थाना परिसर में ऐसी घोर लापरवाही हो जिससे किसी की जान का लेना देना पड़ जाये तो इसको क्या कहेगे. इस पुलिसिया लापरवाही की एक बानगी आज रविवार को जिले के रामपुर कारखाना थाने में करीब सवा तीन बजे विस्फोट हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि दूर तक विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी थी. धमाके की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग थाना परिसर के तरफ दौड़ गये. मौके पर इस हादसे में थाने में तैनात और संत कबीर नगर जनपद निवासी एक सिपाही अजीत सिंह के दोनों हाथ के पंजे उड़ गये है।
प्राप्त जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, थाने में जलाये गये अलाव में किसी के द्वारा पटाखा डाल देने से विस्फोट हुआ है। रामपुर कारखाना थाने पर मुंशी के पद पर तैनात अजीत सिंह परिसर में पाकड़ के पेड़ के नीचे बैठ कर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान अलाव में विस्फोट हो गया। इस घटना में अजीत सिंह के दोनों हाथ के पंजे उड़ गए। विस्फोट की आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनी गई। धमाका होते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। उस समय थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम बिहारी समेत करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे आनन-फानन में कुछ पुलिसकर्मीयो ने घायल मुंशी को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायल की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायल सिपाही संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के सिहटीकर का रहने वाला है। प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम बिहारी के अनुसार अक्टूबर महीने में थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ से बड़ी संख्या में पटाखे की बरामदगी हुई थी। किसी ने गलती से कुछ पटाखे अलाव में डाल दिए थे, जिससे विस्फोट हो गया।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…