Categories: UP

विद्यालय प्रबन्‍धन एवं विकास समिति के सदस्‍यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

अंजनी राय.

बलिया ।। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान उ0प्र0 तथा कुसुमा फाउन्‍डेशन के संयुक्‍त तत्‍वाधान में राजकीय उ0 मा0 विद्यालय बछईपुर बलिया में विद्यालय प्रबन्‍धन एवं विकास समिति के सदस्‍यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न हुआ। इस प्रशिक्षण के मास्‍टर ट्रेनर आनन्द प्रकाश मिश्र ने समिति के सदस्‍यों को सहभागी विद्यालय नियोजन की अवधारणाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सदस्यों को वार्षिक विकास योजना बनाने के बारे में बताया तथा विकास योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने यह बताया कि समिति के सदस्य हर तिमाही विद्यालय का भ्रमण कर विद्यालय वार्षिक योजना के क्रियान्वयन की प्रगति के आधार पर सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों का अकादमिक उप समिति के रूप क्या कार्य तथा भूमिका है तथा अकादमिक उप समिति के अनुश्रवण की उपयोगिता के बारे में भी अवगत कराया। प्रशिक्षण में विद्यालय में अकादमिक माहौल के आकलन, एस.एम.डी. सी. द्वारा अपने कार्यों की समीक्षा के बारे में सदस्यों को बताया गया। मास्टर ट्रेनर सुजीत गोंड ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

प्रशिक्षण के अन्‍त में विद्यालय की प्रधानाध्‍यापक प्रफुल्ल कुमार ने मास्‍टर ट्रेनर तथा उपस्‍थित सदस्‍यों के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए सभी सदस्यों से विद्यालय में सहयोग करने के लिए अपील किया । प्रशिक्षण में सदस्य के रूप में राजेन्द्र यादव , श्याम बिहारी राम, सुरेंद्र यादव, अल्पना, सुषमा, विजय शंकर यादव, राजेन्द्र खरवार, मीरा देवी, उर्मिला देवी आदि ने भाग लिया।

pnn24.in

Recent Posts

बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ‘चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने का अपना धर्म नही निभा रहा है’

आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…

37 mins ago