संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – जनपद सहित ग्रामीण इलाकों में हो रही यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर कालेजों द्वारा अवैध धन उगाही के विरोध में अभिभावकों ने डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा ।जिस पर डीआईओएस ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर कोई ऐसा छात्र शिकायत करता है तो तत्काल संबंधित विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी जाएगी । छात्र व अभिभावकों ने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल / इण्टर मीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का समय चल रहा है, जिसके लिए छात्र पूर्णरूपेण अपनी तैयारियों में जुट गए हैं ।
इधर जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां हाईस्कूल / इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आने पर अधिकतम अंक दिलाने के नाम पर तकरीबन 500 रूपए से लेकर 2000 रूपए तक प्रति छात्र से अवैध वसूली का व्यापार शुरू कर दिया है । अनेकों विद्यालयों के छात्रों ने इस प्रकरण की शिकायत की है ।यह मामला सुनते ही डीआईओएस भौचक रह गए । तथा इस गम्भीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सभी विद्यालयों में नोटिस भेजवाने का कार्य शुरू करेंगे । कहा कि यदि कोई छात्र इस प्रकरण के संबंध में कोई शिकायत लेकर आएगा तो अतिशीघ्र संबंधित विद्यालय पर कार्रवाई कर उसकी मान्यता समाप्त कर दिया जाएगा ।जबकि इस बार प्रदेश में चल रही प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर काफी सख्त है ।और पुलिस प्रशासन के माध्यम से नकलविहीन परीक्षा कराने की योजना पूर्ण कर रखी है ।
इसके बावजूद भी इस प्रदर्शन की अवैध वसूली की घटनाओं के माध्यम से शिक्षा की व्यापारीकरण का खेल चल रहा है । जो वास्तव में छात्र / छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महेन्द्र सिंह, कमलेश यादव , विनोद कुमार, अनुराग कश्यप, शशांक कुमार, सुनील शर्मा, दीपक कुमार, अनुराग कश्यप, भिखारी राजभर आदि लोग मौजूद रहे ।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…