गोपाल जी,
नेपाल की राजधानी काठमांडू जाने के चक्कर में इजराइल के दो युवक सीमावर्ती इनरवा पहुंच गये. मामला गुरुवार को देर रात दो बजे की है. दोनों इजराइली युवक दिल्ली नंबर एक ओमनी वान से इनरवा पहुंचे थे. दोनों इजराइली युवक जैसे ही नेपाल जाने के लिए अंधेरी और कुहासा भरी रात में इनरवा एसएसबी चेक पोस्ट पहुचे, तो जवानों ने उक्त ओमनी वैन को रोका, लेकिन उस समय रात को ड्यूटी पर तैनात जवानों के होश उड़ गए जब देखा की दोनों युवक विदेशी हैं.
तुरंत दोनों युवकों को इनरवा एसएसबी कैंप लाया गया, जहां पर तैनात सहायक सेनानायक राजकुमार कुमावत ने दोनों युवकों से गहन पूछताछ की. उसके बाद 47वीं बटालियन के उप सेनानायक अमित कुमार के पास दोनों विदेशी युवकों को ले जाया. जहां पर कड़ी पूछताछ की गयी.
इस संबंध में उप सेनानायक अमित कुमार ने बताया कि दोनों युवकों में से एक युवक इजराइल की राजधानी यरूशलम का रहने वाला लायरा वाजना है जबकि दूसरा युवक इजराइल के ही हाफिया का रहने वाला ओडेड सीमोनी है. वाहन का नंबर DL 5C D 9651 है. उक्त दोनों युवक रास्ता भटक कर इनरवा पहुंच गये थे. हालांकि दोनों युवक विदेशी और रात का मामला होने से पूछताछ की गयी. पासपोर्ट सहित अन्य कागजात भी जांच की गई. जांच के बाद दोनों इजराइली युवकों को काठमांडू जाने दिया गया.
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने…
तारिक खान डेस्क: ईडी के ऊपर लगने वाले आरोपों के बीच आज एक छापेमारी के…
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…