कौशाम्बी. मंझनपुर मे कौशाम्ब प्रमियर लीग (के.पी.एल.) क्रिकेट टूनामेन्ट का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी उपस्थित थे. केशव प्रसाद मौर्या ने चायल विधान सभा के रोही मे बने फ़ोर लेन ओवर ब्रिज का भी उदघाटन किया. कार्यक्रम मे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व चायल विधायक संजय गुप्ता की बिल्कुल एक सी. पोशाक थी जो चर्चा का विषय बनी हुई है..
इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कौशाम्बी प्रेस क्लब कौशाम्बी को मिलेगा जिसके लिये एक भूखंड का आवंटन होगा. कार्यक्रम मे कौशाम्बी के तीनो विधायक, चायल विधायक संजय गुप्ता, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद , मंझनपुर विधायक लाल बहादुर मौजूद रहे. कौशाम्बी प्रीमियर लीग कार्यक्रम मे लोगो की भारी भीड़ उमड पड़ी थी. कार्यक्रम मे बोलते हुये डिप्टी सी.एम. ने कहा की के.पी. एल. बिल्कुल आई. पी. एल. की तरह लग रहा है. उन्होने कहा आप लोगो के आशीर्वाद से मै यहाँ तक पहुँचा हूँ. आप लोगो ने ही कौशाम्बी के तीनो विधायक देकर मुझे जिताया है. मै इस जिले को हर सुविधा मुहैया कराने की पूरी कोशिश करूंगा. जो विकास इस जिले का इतने सालो मे नही हो पाया है उसे 5 सालो मे करने का प्रयास करूंगा. मेरी प्राथमिकता मे है कौशाम्बी जिला, इसके विकास में मै पूरा जोर लगा दून्गा. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की इस प्रीमियर लीग में मैन आफ़ दा सीरीज आने वाले बच्चे के गाँव को चमचमाती हुई सडक मिलेगी. कौशाम्बी मे मै इसी तरह समय निकाल कर आता रहुन्गा.
उन्होन प्रेस क्लब कौशाम्बी को एक भूखंड भी देने का वादा किया. डिप्टी सी.एम. ने कहा की अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही होगी. किसी को कानून तोड़ने का अधिकार नही. कार्यक्रम मे प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, सी.डी. ओ. कौशाम्बी उपस्थित थे. वही सत्तारूढ़ दल के जिला अध्यक्ष रमेश पासी, उदयन सिंह, चरवा प्रधान दीपक पांडेय, पूर्व विधायक शिवदानी, युवा नेता शेखर पांडेय उमेश चन्द्र केशरवानी, आदि पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ हजारो लोग मौजूद रहे.
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…