Categories: CrimeSpecialUP

जिसने पैदा किया उस ज़ालिम माँ-बाप ने छोड़ दिया लावारिस, मगर रब ने भेज दिया इस मासूम नवजात के लिये वारिस

जितेन्द्र कुमार

कौशाम्बी। वह मासूम क्या जानता था कि जिस ज़ालिम दुनिया में आ रहा है वह उस ज़ालिम दुनिया में माँ बाप चंद घंटो में ही उसको सड़क पर लावारिस छोड़ देंगे. वह तो ठीक से रो भी नहीं पा रहा था क्योकि अभी चंद घंटे ही हुवे थे उसको इस दुनिया में कदम रखे हुवे कि उसको पैदा करने वाले हाथ ही उसको नहर के किनारे छोड़ गये थे. वारिस होते हुवे भी शायद वह लावारिस मासूम अपने आने वाले मौत के फरिश्तो का इंतज़ार के अलावा और कुछ कर भी तो नहीं सकता था. मगर कहते है कि जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है. और उस रब ने उस लावारिस की तरह पड़े नवजात को माँ की गोद और बाप का साया भेज दिया. मासूम अब अपने नये माँ बाप की गोद में जहा खुश है वही नये माँ बाप अपने बुढ़ापे का सहारा उस मासूम में देख कर और भी ज्यादा खुश है. शायद इस मासूम की मासूमियत पर रब को भी तरस आ गया होगा मगर उसको पैदा करने वाले माँ बाप को तरस नहीं आया होगा

घटना सैनी थाना क्षेत्र के अझुआ के वार्ड नम्बर -8 में नहर के किनारे मिला नवजात शिशु चर्चा का विषय बना हुआ है कि किसका बच्चा है ? आज अझुआ के वार्ड नम्बर 8 में नहर के किनारे सुबह तकरीबन 7 बजे एक नवजात शिशु मिला है। देखने मे ऐसा लगता है कि इस नवजात की उम्र 1 से 2 दिन है। स्थानीय लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि सुबह जब वो लोग नहर की तरफ गए तो उनको नवजात शिशु मिला। जिसके आस पास कोई व्यक्ति नही था। ऐसे लावारिश पड़े नवजात को देख स्थानीय लोगो ने 100 नम्बर पुलिस सर्विस को फ़ोन किया। मौके पर पहुँचते ही पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आये। अब सवाल उठा कि “इस नवजात का कौन बनेगा सहारा ? ” तो इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल ने उस नवजात को गोद ले लिया।

कौन है अनिल 

अनिल गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता जो कि केन् केनवार् के निवासी हैं। अनिल की केवल चार लड़कियाँ ही है अनिल को कोई भी पुत्र नही है, अनिल हमेशा एक पुत्र की कामना करता रहता था। नवजात को गोद लेकर अनिल का पुत्र प्राप्ति की मनोकामना जो पूरी हुई तो हुई साथ ही साथ एक लावारिस को माँ – बाप आँचल भी मिल गया। अनिल लावारिश को गोद लेते हुए बहुत उतसाहित थे , उनकी पुत्र प्राप्ति की मनोकामना पूरी हो चुकी थी। लावारिस को थाने से लिखा पढ़ी के साथ अनिल ने गोद लिया और लावारिस को पालपोस कर एक अच्छा नागरिक बनाने का प्रण किया।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

10 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

11 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

19 hours ago