Categories: Special

स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रही ग्राम सभा रकेहटी

फारुख हुसैन.

रकेहटी खीरी// लखीमपुर खीरी = निघासन तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा रकेहटी मे सफाई कर्मी नदारद होने से गाँव में नालियों की सफाई ना होने से नालियाँ चोक हो जाने से बीमारियां होंने का खतरा भी है जिससे पास पड़ोस व रोड से गुजरने वाले राहगीरों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

इस ग्रामसभा के जिम्मेदारो द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाने की शायद ठान लिया गया है.  स्वच्छता व साफ़ सफाई न होने से वार्ड नं 7 में मंच से शिकायत करने पर भी बने शंकर जी का देव स्थान जहां लोग शंकर जी की पुजा करने के लिए जाते है। वहां पर लगा एक सरकारी हैंड पम्प अब कूड़े के ढेर में खुद का अस्तित्व खो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

22 hours ago