Categories: Special

लगातार बाघ के हमलो से आखिर कैसे मिलेगी निजात.

फारुख हुसैन.

लखीमपुर खीरी. मैलानी :- निरन्तर होने वाली घटनाओ के चलते लोग एक घटना को पूरी तरह से भूल नही पाते तब तक बाघ के हमले की खबर सुनकर फिर से लोगो मे दहशत का माहौल दिखाई देने लगता है परन्तु वन महकमा इतनी घटनाओ के बाबजूद भी बेखबर बना हुआ है जबकि बाघ के हमलो की खबर सुनकर स्थानीय किसान अपने खेतो मे जाने के लिए भी काफी हिम्मत के बाद व अनहोनी घटना के भय के चलते खेतो पर जाने को मजबूर होते है

इधर जहॉ बाघ के हमले से दर्जनो लोग जख्मी हो चुके है, वही बाघ के हमले थानाक्षेत्र मे दर्जनो लोग इस दुनिया को छोड कर जा चुके है. घटना के बाद कुछ दिन तो वन कर्मी होने वाली घटनाओ के चलते सतर्कता बरतते नजर आते है और फिर शॉत होकर बैठ जाते है. मैलानी वन रेन्ज मे सात माह मे दस लोग  बाघ के हमले से जान गवॉ चुके है.

जाने यह लोग बन चुके है बाघ का निवाला

मैलानी वन रेन्ज से सटे गॉव ढाका सुनहरा भूड कुकरा के बिहारी पुर खरेटा कुरहा कुआ छेदी पुर भरिगवॉ व कस्बा मैलानी कस्बा के रहने वाले जगदीश ४५ वर्ष दो किशोरियो मे किरन व सरस्वती, रईस, तरसेम सिह अंजनि, भोगन कश्यप, बाबूराम, टीकाराम, जानकी. यह थाना क्षेत्र के विभिन्न गॉवो के निवासी थे जो अब इस दुनिया को छोड चुके है

अभी तक यह लोग हो चुके है जख्मी

२० नवम्वर को मैलानी रेन्ज की जटपुरा और भरिगवॉ वीट मे दो बैलो और सुनहरा भूड मे जितेन्दृ लोनियन पुरवा गॉव निवासी द्वोरिका प्रसाद ४० वर्ष पर खेतो मे छिपे बाघ ने हमला करके गम्भीर रूप से जख्मी किया, ४ जनवरी २०१८ को उजागर पुर निवासी वनवारी जो कि खेत मे रखवाली कर रहा था पर बाघ ने अचानक हमला किया जो कि अभी जिला अस्पताल मे जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा है, १९ मार्च २०१७ को इसी वीट के जंगल से सटे गॉव नॉरग मे खेत मे फूस काट रहै नारंग गॉव निवासी जीत लाल को हमला करके जख्मी कर दिया व ८ अपृैल २०१७ को इसी रेन्ज मोहरेना वीट मे लकडी बिनने गये बॉके गंज निवासी सुन्दर लाल को हमला करके जख्मी कर दिया, ७मई २०१७ को जटपुरा वीट की नहर पटरी पर बाघ ने आधे घंटे के अंतराल मे बॉकेपुर निवासी महिला ऊषा ४० वर्ष व बॉकेगंज निवासी राम किशुन ५५ वर्ष पर बाघ ने ताबडतोड हमला करके जख्मी कर दिया तथा ५ अक्टूबर २०१७ को सिकन्दरपुर के जंगल मे हजरतपुर निवासी श्रवण पर बाघ ने हमला करके गम्भीर रूप से जखमी कर दिया व २७नवम्वर २०१६ को मैलानी रेन्ज की जटपुरा वीट मे हरदुआ निवासी २५ वर्ष के अऩात युवक पर छिपे बैठे बाघ ने हमला करके घायल कर दिया ८ अपृैल २०१६ को मैलानी के जंगल के किनारे खेत की रखवाली कर रही महिला सुखिया पर हमला कर जख्मी कर दिया, २६ मई २०१६ को मैलानी की मोहरेना वी मे गंगा पुर निवासी सोनू को जख्मी कर दिया

इस सम्बन्ध में जब हमने डा. अनिल पटेल, डी ए फ ओ और डी डी दुधवा टाइगर बफर जोन से बात किया तो उन्होंने कहा कि वन्य जीव अकारण हमलावर नही होते बाघ हमलो को लेकर जगह जगह जागरूकता अभियान चलाए जातेहै . खरेटा वीट मे वन कर्मियो की टीम द्वारा बाघ की निगरानी की जा रही है ग्रामिणो से अपील है बाघ से बचाव के लिए जंगल के अंदर प्रवेश न करे 

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

16 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

16 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

16 hours ago