Categories: EntertainmentReligion

लोकगीत, बिरहा, ठुमरी और भजन से दर्शक मंत्रमुग्ध

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में चल रहे ‘चलो मन गंगा जमुना तीर’ कार्यक्रम में दूसरे दिन रविवार को देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु एवं शहर के कला प्रेमी शामिल हुए। लोकगीत, बिरहा, ठुमरी और भजन से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए गए।
रविवार को प्रथम पाली में दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम पांच बजे कलाकारों ने प्रस्तुति ने दी।

कार्यक्रम की शुरुआत नीलम शर्मा एवं उनके सहयोगियों द्वारा सुगम संगीत से हुई। इसके बाद अवधी लोकगीत सुल्तानपुर से आए दयाशकर पांडेय एवं उनके सहयोगियों द्वारा, निर्गुण गायन इलाहाबाद के ओम प्रकाश पटेल एवं दल द्वारा लोकगीत फैजाबाद प्रिय श्रीवास्तव द्वारा, बिरहा गायन इलाहाबाद के कमलेश यादव एवं दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रथम अंतिम नटवरी नृत्य सुल्तानपुर के रामसुंदर पाल एवं दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। उदघोषक की भूमिका राहुल चावला ने निभाई। दूसरी पाली साढ़े पांच से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक चली।

इस पाली में दर्शकों को कश्मीर वादी का विश्व प्रसिद्ध रूफ लोक नृत्य देखने को मिला, तो वहीं देश के सुदूर उत्तर पूर्वी राज्य असम का विश्वप्रसिद्ध बिहू भी देखने को मिला। कलाकारों ने अपने पारंपरिक धुन पर दिखाया, जिससे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की सोच मंच पर साकार हो गई। नवाबों की नगरी लखनऊ और जयपुर अतरौली घराने से तालुक रखने वाली, विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका, श्रुति सडोलिकर की प्रस्तुति आज के दिन का मुख्य आकर्षण रही। उन्होंने शास्त्रीय गायन के अंतर्गत मधुमंती राग प्रस्तुत किया। इसी क्त्रम में उनकी ठुमरी और भजन सुन दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वाराणसी, बेगूसराय, मध्यप्रदेश आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी। उदघोषिका की भूमिका डॉ आभा श्रीवास्तव ने निभाई।

युवाओं के लिए बेहतर मंच

एनसीजेडसीसी के निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर ने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से कला, कलाकार और केंद्र का अटूट एवं निर्मल संगम होना चाहिए। इसके फलस्वरूप कला और कलाकार का विकास एवं संवर्धन हो और केंद्र के मूल उद्देश्यों की पूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा की आने वाले समय में केंद्र के माध्यम से युवाओं को विशेष अवसर और मंच मिलेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

2 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

2 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

2 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

4 hours ago