रामपुर. रामपुर पुलिस प्रशासन को चुनौती देते बदमाश, दिन दहाड़े दे रहे वारदातों को अंजाम। आये दिन बढ़ती लूट की घटनाओं से व्यापारी वर्ग परेशान। वहीँ पुलिस अपने प्रयासों का हवाला देकर जनता को बेहला रहीं। पुलिस की नाकामयाबियों के चलते हथियार बंद बदमाशों ने दिन दहाड़े एक और लूट की वारदात को दिया अंजाम।
रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के मोहल्ला असदुल्लापुर निबासी रामकिशन रस्तोगी की राठोंडा चौहराहे पर श्री आंनद लाला जी ज्वैलर्स नाम से सरार्फ की दुकान है। रोजाना की तरह शुक्रवार को दुकान बंद कर वह वाइक से बापस घर लौट रहे थे। विलासपुर मार्ग पर सिंगरा मोड़ से कुछ कदम की दूरी पर शाम साढ़े पांच बजे पीछे से दो बाइकों पर आ रहे पांच बदमाशों ने लात मारकर सरार्फ की वाइक को गिरा दिया। वाइक के गिरते ही एक बदमाश ने वाइक की चाबी निकाल ली, जबकि दो बदमाशों ने सरार्फ को दबोच लिया। दो बदमाश सरार्फ पर तमंचा ताने खड़े हो गए। बदमाशो ने वाइक में रखे 70 हजार नगद ओर 16 हजार रुपयों की कीमत की चांदी की हँसली लूट ली। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सरार्फ के साथ मारपीट की। लूटपाट के बाद बदमाश मिलक की ओर अपनी वाइकों से फरार हो गए। सरार्फ ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को लूट की सूचना दी। कोतवाल धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। सरार्फ रामकिशन रस्तोगी ने बताया कि, एक वाइक पर दो और दूसरी वाइक पर तीन बदमाश बैठे हुए थे।
सरार्फ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित सरार्फ ने बताया कि, उसके साथ लूटपाट की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व नोटबन्दी के दूसरे दिन 9 नबंवर 2016 को ठीक इसी अंदाज में बदमाशों ने लूटपाट की बारदात की थी। तब बदमाशों ने उससे दो किलो चांदी ओर 15 हजार नगद की लूटपाट की थी। आज तक पुलिस उस लूट का खुलासा नही कर सकी है। अब आज उसके साथ दुबारा फिर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। सरार्फ के साथ हुई लूट की बारदात से सराफा ब्यापारियों में रोष है। ब्यापारियों ने लूट का जल्द खुलासे किए जाने की मांग की है।
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…
ए0 जावेद वाराणसी: चेतगंज पुलिस द्वारा विगत दिनों एक युवती को बहला फुसला कर ले…
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…