अनिल कुमार.
बोधगया के महाबोधि मंदिर और इसके आसपास के इलाके से दो बम मिलने के बाद शनिवार को एनआईए व एनएसजी की टीम ने जाँच शुरू कर दी है । बम बरामद होने के बाद पूरे बिहार मे हाईअलर्ट कर दिया गया है । एनआईए की टीम ने बम वाले दोनों स्थानों और कालचक्र मैदान पर हुए एक संदेहास्पद धमाके की जाँच की। पता यह भी चला है कि फुटेज के आधार पर एक नेपाली युवक को हिरासत में लेकर एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है।
बम बरामद होने के तुरंत बाद शुक्रवार के रात से ही बिहार पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाये हुए है ।मंदिर परिसर मे लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को झोला लिए देखा गया है । इसी तरह का झोला का इस्तेमाल बम रखने मे किया गया है। दिल्ली से आई एनआईए की पाँच सदस्यीय टीम में एक्सप्लोसिव के एक्सपर्ट माने जाने वाले एनएसजी के अफसर भी शामिल है। एनएसजी की टीम संभवतः यह पता लगाने में सफल हो पायेगी कि ऐसे बम का इस्तेमाल अभी कौन सा आतंकी संगठन कर रहा है।
जाँच एजेंसियों को यह भी शक है कि वर्ष 2013 में बोधगया में हुए सीरियल ब्लास्ट से कहीं उसी संगठन से संबंध तो नहीं है । पिछले वर्ष भी पितृपक्ष मेले के समय गया के एक साइबर कैफे से आतंकी तौसिफ की (जो कि अहमदाबाद ब्लास्ट में भी वांछित भी था ) की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि पाक समर्थित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने वर्ष 2013 में पहले बोधगया फिर पटना के गाँधी मैदान मे सीरियल ब्लास्ट कर पूरे बिहार को दहशत में ला दिया था। उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिदीन के मुखिया यासिन भटकल को बिहार नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर संगठन की कमर तोड़ दी। बोधगया की इस घटना के बाद पूरे बिहार मे अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासतौर से नेपाल सीमा पर मौजूद करीब 123 थानों को हर तरह से चौकसी बरतने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने दिया है। पटना समेत अन्य सभी प्रमुख शहरों में मौजूद सभी प्रमुख स्थलों, स्मारकों और लोगों के जमा होने वाले स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बोधगया की ताजा वारदात के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ सकते में है ।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…