संजय ठाकुर.
मऊ : भारत सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण परिवारों को विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सौभाग्य योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के संचालन के लिए बनायी गयी समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बी0पी0एल0 परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे एवं एक बल्ब सी0एफ0एल0 भी मुफ्त दिया जायेगा।
इसी प्रकार ए0पी0एल0 परिवारों को पांच सौ0 रूपये देने होगे लेकिन वह पांच सौ नगद नहीं बल्कि पच्चास-पच्चास रूपये प्रत्येक माह के बिल में सम्मिलित करके कटेगा इस योजना के तहत मौके पर ही कनेक्शन तथा मीटर लगाया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018 तक हर घर को विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि जनपद में कुल 269836 घर है जिसमें 142831 परिवारों के पास विद्युत कनेक्शन है शेष को दिया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक फीडर वाइज गांवों में टीमे भेजकर यह प्रक्रिया पुरी करें इसमें संबंधित उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी का भी सहयोग लिया जायेगा तथा उस गांव के लोगों को इसमें सम्मिलित कर लिया जाय इस कार्य में तेजी लायी जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। उक्त अवसर पर सभी उप जिलाधिकारी तीनों अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…