मऊ : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर ’’श्रावस्ती माॅडल’’ के तहत भूमि विवादो के निस्तारण के लिए मऊ जनपद के 11 थानो में 22 टीमो का गठन किया गया है। आज हर टीमों द्वारा गावो में जाकर भूमि विवादो का निस्तारण किया गया. जिलाधिकारी प्रकाश विन्दु एवं पुलिस अधीक्षक ललीत कुमार द्वारा कोपागंज थाना के गांव लैरोदोनवार, काछी कला एवं घोसी थाने के गांव कल्यानपुर का निरीक्षण किया गया। कल्यानपुर गांव के निवासी महातम द्वारा बताया कि इस टीम के द्वारा मेरा सन् 1974 से विवादित मामला सुलझाया गया।
जिलाधिकारी ने सभी टीम प्रभारियो को निर्देश दिये कि गांवो में एक कर सभी मामलो का निस्तारण करे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होनी चाहिए। काछी कला में टीम प्रभारी तहसीलदार सदर एवं कानगो देवेन्द्र यादव एवं वीरेन्द्र पासवान द्वारा गांव के विवादित मामलो की लिस्ट नही रखने एवं लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कि इस लापरवाही के लिए क्यो न आपको दण्डित किया जाय।
इस अभियान के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी मधुबन में अतिरिक्त मजिस्टेट एवं सभी उप जिलाधिकारी द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो में भी श्रावस्ती माडल के तहत लगाये गावो का निरीक्षण किया गया। भूमि विवाद के सम्बन्धित 108 मामलो मे से 99 मामलों का निस्तारण किया गया।
उक्त अवसर खलिसपुर, इटौरा, इन्दरपुर, अहिलाद, काछी कला, लैरोदोनवार, परदहा, सहादतपुरा, अलाउद्दीन पट्टी, सिया बस्ती, रैनी, बैराटपुर, दुबारी, सूरजपुर, भैसाखरग, अमिला, जसडा, असलपुर, पलिया, चैनपुर, कल्यानपुर, सुरजपुर गावो में टीमो द्वारा जाकर निस्तारण किया गया।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…