Categories: UP

बीएसए मऊ राकेश सिंह पर गिरी गाज

आसिफ रिज़वी.

मऊ जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार को शासन के निर्देश पर सस्पेन्ड कर दिया है । बीएसए पर आरोप है कि विघालयो में नियूक्ति और प्राथमिक विघालयो में तैनाती को लेकर काफी अनियमित्ता किया गया था। बीएसए को सस्पेन्ड होने की खबर मिलते ही पूरे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में सन्नाटे का माहौल छा गया था । कार्यालय मे मौजूद सभी कर्मचारी अपने अपने कुर्सियो को छोडकर इसकी तस्दीक करने में लगे हुए थे । हालाकि बेसिक कार्यालय में तैनात कोई भी कर्मचारी कुछ भी कैमरे पर बोलने को लिए तैय्यार नही हुआ ।

बीएसए के सन्सपेन्ड होने के मामले में बीएसए आफिस में तैनात कोई भी कर्मचारी कैमरे पर कुछ भी बोलने के लिए तैय्यार नही हुआ । कार्यालय में तैनात कर्मचारी और शिक्षक ने आफ दी रिक्रार्ड में बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा वित्तविहिन स्कूलो में नियूक्ति लेकर बीएसए के द्वारा गोल माल किया गया था ।  साथ ही प्राथमिक स्कूलो में शिक्षको की तैनाती को भी लेकर भारी अनियमित्ता किया गया था । जिसकी शिकायत शासन स्तर तक किया गया था । जिसको देखते हुए सम्भवत बीएसए को सस्पेन्ड किया है । हालिक इस पूरे मामले में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दू ने कहा कि शासन से मुझे इस मामले में पत्र प्राप्त हुआ है । इस मामले में जो भी निर्णय है वह शासन स्तर पर ही लिए जाने है । वैसे इस समय वर्तमान वह अपना पद भी छोड चुके है । फिलहाल इस मामले में जाँच के बाद ही कोई कार्यवाई होगा । इस मामले मे शासन स्तर पर जाँच चल रहा है ।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

8 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

9 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

9 hours ago