जावेद अंसारी.
वाराणसी. अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी इसके बाद उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया जिले के छोटा लालपुर निवासी रामजनम सोनकर ने सोमवार की आधी रात बाद घर में पत्नी जानकी सोनकर (45) के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी इसके बाद रात डेढ़ बजे के लगभग रामजनम कैंट थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया पुलिस के अनुसार जानकी के अवैध संबंध के शक में रामजनम ने उसकी हत्या की है पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त खून से सना हथौड़ा बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मंगलवार को न्यायालय में रामजनम को पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया
छोटा लालपुर निवासी रामजनम सोनकर मिर्जापुर जिले के सीखड़ स्थित पीएचसी में असिस्टेंट रिसर्च आफीसर के पद पर तैनात है। उसका तकरीबन 20 वर्ष पूर्व टकटकपुर अनौला की जानकी से विवाह हुआ था रामजनम की बड़ी बेटी मानसी 11वीं में, मझली बेटी महिमा नौवीं में और छोटा बेटा हर्षदीप कक्षा सात में पढ़ता है सोमवार की रात तीनों बच्चे दूसरे कमरे में सोये हुए थे इसी दौरान रामजनम और जानकी में अवैध संबंध की बात को लेकर कहासुनी हुई आधी रात बाद उसने घर में रखा हथौड़ा उठाया और जानकी के सिर पर तीन वार कर उसकी हत्या कर दिया इसके बाद घर से निकला और कैंट थाने पहुंच कर पुलिस को वारदात की जानकारी देते हुए समर्पण कर दिया
रामजनम के भाई बासुदेव ने बताया कि हथौड़े के वार पर भाभी जानकी की चीख निकली तो तीनों बच्चे जाग गए और शोर मचाए तो उसकी भी नींद खुल गई और वह भाग कर मौके पर आया इसके बाद उसने सौ नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी हालांकि इससे पहले ही रामजनम कैंट थाने के लिए घर से निकल चुका था कैंट इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि रामजनम ने कहा कि विवाह के साथ ही जानकी का आचरण ठीक नहीं था इसे लेकर कई बार जानकी को समझाने की कोशिश की गई और उसके मायके वालों को भी बताया गया लेकिन सुधार होता नहीं दिखा
भाई ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल पहुंचे मायके वालों ने जानकी की हत्या में पूरे परिवार के शामिल होने का आरोप लगाया अर्चना के भाई संजय कुमार सोनकर ने मामले की जांच करके ससुराल पक्ष पर कार्रवाई करने को कहा उसने कहा कि जानकी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था उसने बताया कि सोमवार रात में भी जानकी ने फोन करके मारपीट करने की जानकारी दी थी सुबह उसकी हत्या करने की जानकारी मिली
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…