रायपुर/दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने कांग्रेसी नेता अवधेश सिंह गौतम के गार्ड पर हमला करते हुए उसकी एके 47 राइफल लूटकर फरार हो गए। हमले में गार्ड विद्या मरकाम गंभीर रुप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मिनी एक्शन टीम ने कुआकोंडा थाना क्षेत्र में कांग्रेसी नेता के घर हमला किया। हमले में कांग्रेसी नेता का गार्ड जख्मी हो गया। जाते-जाते नक्लसी गार्ड की एके 47 राइफल लेकर फरार हो गए। फिलहाल गार्ड को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कांग्रेसी नेता अवधेश गौतम के मुताबिक 3 से 4 नक्लसियों की टीम ने उनके घर हमला किया था। उस समय वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी पर हमला किया। गार्ड ने नक्लसियों को रोका लेकिन किसी नुकीले हथियार से नक्लसियों ने गार्ड पर हमला किया और उसकी राइफल लेकर भाग निकले।कांग्रेस नेता ने घटना की शिकायत दंतेवाड़ा पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस पार्टी नक्लसियों को तलाश कर रही है। पुलिस जंगल वाले इलाके में सर्चिंग अभियान चलाए हुए है। अभी तक हथियार भी बरामद नहीं हुआ है।गौरतलब है कि झीरम हमले के दौरान भी अवधेश गौतम बाल-बाल बच गए थे। उस दौरान भी उन्होंने जगदलपुर आकर हमले की सूचना दी थी। नक्सली लगातार उनपर कई हमले कर चुके हैं, इस कारण पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। लेकिन इन्हीं सुरक्षाकर्मियों ने हमला कर उनके हथियार लूट लिए।
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…
आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…
आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…
तारिक खान डेस्क: लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त अनमोल बिश्नोई…
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…