Categories: UP

मऊ के समाचारों पर संजय राय के संग एक नज़र

खुले मे शौच मुक्त करने के उद्देश्य से डीएम ने ग्राम सचिव और ग्राम प्रधानो संग की बैठक

मऊ।। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) के अन्तर्गत जनपद को खुले में शौच मुक्त ओ0डी0एफ0 करने के उद्देश्य से समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में जनपद के सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम प्रधानों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अलग-अलग ग्रुप द्वारा ट्रिगरिंग कर ग्रामीणों को स्वच्छता व्यवहार में परिवर्तन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। ग्राम में अस्वच्छता से होनी वाली बीमारियों के बारे में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये। ग्राम में प्रशिक्षण के उपरान्त सभी लोगों द्वारा सामूहिक निर्णय लिया जाय कि कोई भी व्यक्ति अब से खुले में शौच करने नहीं जायेगा।

इसके लिये तत्काल पुरूषों द्वारा महिलाओं व बच्चों द्वारा समूह का गठन कर सार्थक प्रयास हेतु शपथ लें और प्रयास करें। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान अपने गांवों में देख ले कि जो भी व्यक्ति अभी सक्षम नहीं है शौचालय बनवाने हेतु वह यदि बाहर शौच करते हैं तो उसपर मिट्टी जरूर डालें और जितना जल्दी हो सके उनका शौचालय बनवायें। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी कुमार हर्ष, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अजय कुमार शर्मा, छविलाल यादव, सतीश गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जाने गणतंत्र दिवस पर मऊ मे कैसे हुआ झंडा रोहण

मऊ।। 26 जनवरी गण्तन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकरी प्रकाश बिन्दु द्वारा प्रातः 8:00 बजे अपने आवास एवं 8:30 पर कलेक्ट्रेट में झण्डा रोहण किया गया। इसके पश्चात् सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को शपथ दिलायी गयी। इसके पश्चात् आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने विकास व खुशहाली के जो सपने देखे हैं उसे पुरा करने में एकजुटता के साथ विकास कार्यो को आगे बढ़ना चाहिए। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी प्रसाद पाल, मुख्य राजस्व अधिकारी रामगोपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट हंसराज यादव, उप जिलाधिकारी डा0 राजेश कुमार द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक कुमार द्वारा किया गया। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा 8:30 पर झण्डा रोहण किया गया एवं जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0मनरेगा सहित विकास भवन के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चैहान द्वारा प्रातः 9:30 पर पुलिस लाइन में झण्डारोहण किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर जनपद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आम जनता सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना को लेकर डीएम ने क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एन0जी0ओ0 के साथ की बैठक

मऊ।। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सफल बनाने के उददेश्य से सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, एन0जी0ओ0 एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना में समाज के गरिब से गरिब लड़कियों की शादी के लिए रू0 35000 का अनुदान दिया जाना है। जिसमें रू0 20000 लड़की के खाते में, रू0 10000 आवश्यक सामग्री के लिए तथा रू0 5000 भाडे के लिए है। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि आप जनता के बीच से चुने हुए प्रतिनिधि हैं आप लोग यदि प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से जनपद के गरिब परिवार की लड़कियों की शादी एक सामूहिक रूप में हो जायेगी।

आप अपने-अपने क्षेत्रों के गरिब परिवारों की लड़कियों की शादी कराने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाने में सहयोग करें। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, अखिलेश राजभर, पुनम सिंह भगवान संघ समिति, रामअवध राव बौद्ध उपासक सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

मऊ।। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा तहसील मुहम्मदाबाद गोहना के विकास खण्ड रानीपुर के ग्रामसभा नसिरपुर में आज प्रातः 07:00 बजे चैपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी एवं स्वच्छ शौचालय निर्माण के लिए संकल्प यात्रा निकाली गयी। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी रामभरत प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने तथा अनुपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उक्त गांव का एक दिव्यांग बच्चे द्वारा बताया गया कि मेरे घर के सामने कोई नाली नही है हमेशा हमे कीचड से होकर जाना पड़ता है। जिसपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी मु0बाद गोहना को तुरन्त मौके पर जाकर देखने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वहां पर दिनांक 01 फरवरी,2018 को नापी कराकर नाली एवं रोड बनवाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी रानीपुर को निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने वहां स्थित प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से पहाड़ा पूछा तथा भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा जिसे बच्चों ने बता दिया। जिलाधिकारी ने गांव के निवासियों से अपील की गयी कि खुले में शौच न करें अपना शौचालय अवश्य बनवायें जो लोग अपना शौचालय बनवाने में असमर्थ हैं उन्हें सरकार द्वारा मदद की जायेगी। जिलाधिकरी ने गांव में तीन बन्द हैण्डपम्प को तुरन्त रीबोर करने के निर्देश दिये। गांव में सबसे ज्यादा शिकायतें राडन को लेकर रही जिसकी जांच कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। राज्य वित्त, मनरेगा एवं आवास की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पिछले पांच वर्ष के कार्यो की जांच टीम द्वारा कराने के निर्देश दिये यदि कोई कमी मिली तो संबंधित के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये।

इस गांव में शिवांगी नामक बच्ची अति कुपोषित मिली जिसे जिलाधिकारी ने फौरन अस्पताल भेजने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एक फरवरी,2018 को कैम्प लगाकर दिव्यांगजनों का सर्टिफिकेट, पेंशन आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उक्त चैपाल में जिलाधिकारी द्वारा शौचालय, आवास, पेंशन, मनरेगा, शिक्षा, आगनवाड़ी, रोड सहित प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गयी। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने इन प्रमाण पत्रों के साथ करें संपर्क

मऊ।। उ0प्र0 बैडमिन्टन एसोसियेशन के समन्वय से बरेली में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन ट्रायल का आयोजन दिनांक 29.01.2018 स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में अपराह्नः 3.00 बजे से किया जायेगा। उक्त ट्रायल में भाग लेने वाले बालक/बालिका खिलाड़ियों की जन्मतिथि दिनांक 01.01.2000 के बाद की होनी चाहिए्। ट्रायल में भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों को अपने विद्यालय से प्राप्त पात्रता प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को दिनांक 31.01.2018 को सुखदेवपहलवान स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित होने वाले मण्डलीय ट्रायल में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा। अतः उपरोक्त्त ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ी अपने पात्रता प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ दिनांक 29.01.2018 को अपराह्न 3.00 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में उपस्थित होना सुनिष्चित  करें।        अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ में सम्पर्क स्थापित करें।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

14 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

14 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

22 hours ago