Categories: BiharCrime

जाली स्टांप मामला : जारी हुआ आरोपी का स्केच

अनिल कुमार.

पटना पुलिस ने करीब दस करोड़ रुपए के नकली स्टांप लेकर जा रहे शातिर का स्केच जारी किया । ट्रैफिक के जिस सिपाही ने नकली स्टांप लेकर ऑटो में बैठ रहे आदमी से बरामद किया था उसी के सहयोग से स्केच तैयार किया गया । जारी स्केच से पटना पुलिस पहले से जाली स्टांप में फरार मास्टर माइंड रंजीत बताया जा रहा है।

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । एसएसपी ने इस मामले मे 2013 मे पटना पुलिस द्वारा पकड़े गये 100 करोड़ के जाली स्टांप के अभियुक्त को फिर तलाश कर रही है। उस कांड का भी सरगना और मास्टरमाइंड रंजीत ही था। उस कांड में पकड़े गये सभी अभियुक्तों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। पटना एसएसपी मनु महाराज को आशंका है कि रंजीत व उसके साथियों ने ही फिर से इस स्टांप के धंधे में हाथ डाल दिया है।

अब पुलिस उन तमाम लोगों की तलाश कर रही है और पूर्व में दर्ज प्राथमिकी में दिये गये पत्ते पर छापेमारी कर रही है। 2013 मे जो लोग पकड़े गये थे, वे पटना, नालंदा व नवादा आदि जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन तीन जिला में छापेमारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही रंजीत की तलाश में संभावित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

इस मामले की जाँच का जिम्मा एएसपी सदर एस के सरोज को दी गई है। इस मामले मे एएसपी ने अपने द्वारा गठित टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर नकली स्टांप बिक्री करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एएसपी ने बताया कि जल्द ही इस मामले मे सफलता मिलेगी।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

13 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

14 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

22 hours ago