Categories: NationalUP

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी को पहुंचे राज्यपाल ने किया संगम दर्शन

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सोमवार को अगवानी करने के लिए रविवार शाम यहां पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने संगम पहुंचकर गंगा दर्शन किया। इस दौरान उनके साथ सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी थे। राष्ट्रपति चित्रकूट जाने के लिए बमरौली एयरपोर्ट पर विशेष विमान से सोमवार को आएंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल रविवार शाम हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में थोड़ी देर कुछ विशिष्टजन से मुलाकात की। इसके बाद संगम पहुंचे। राज्यपाल ने संगम पर दर्शन कर पुण्य लाभ की कामना की। इसके बाद मंडलायुक्त और डीएम ने माघमेला में की गई व्यवस्थाओं तथा कुंभ के लिए की जा रही तैयारियों से उन्हें अवगत कराया। रात में राज्यपाल ने सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महापौर अभिलाषा गुप्ता समेत कई जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

राज्यपाल और मंत्री नंदी सोमवार सुबह दस बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां लगभग साढ़े दस बजे राष्ट्रपति, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा पहुंचेंगे। इसके बाद सभी चित्रकूट में रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने जाएंगे। राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर चित्रकूट के पास ही मप्र की सीमा में स्थित दीन दयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में उतरेगा। वहां मध्य प्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली उनकी अगवानी करेंगे। राष्ट्रपति शाम पांच बमरौली लौट आएंगे, फिर यहां से भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

6 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

7 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

7 hours ago