Categories: UP

खाद्यान्न वितरण में मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का क्रमिक अनशन शुरु

उमेश गुप्ता.

बलिया : बिल्थरा रोड सीयर ब्लाक के ग्राम चन्दाडीह में कोटेदार द्वारा मनमानी करने एवं 21 माह से पात्र गृहस्थी के तहत कार्डधारकों को राशन न दिए जाने को लेकर मंगलवार को राशन कार्डधारक आंदोलित होकर तहसील प्रांगड़ में क्रमिक अनशन पर बैठ गये। क्रमिक अनशन पर प्रथम दिन मुन्ना गुप्ता, सुशील मिश्रा व चुन्नीलाल यादव बैठे हुए थे। एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि जांच प्रक्रिया चल रही है रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

जानकारी के अनुसार ग्राम चन्दाडीह के रामविलास यादव, राजकुमार राजभर, विजय पाल, अमरेश वर्मा, प्रेमचंद्र वर्मा आदि ने गांव के कोटेदार बैजनाथ प्रसाद पर राशन के कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों ने ग्राम के पात्रों को राशन दिलवाने एवं खाद्यान्न वितरण में लापरवाही करने वाले कोटेदार के खिलाफ राशन घोटाला के तहत जांच व कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया था।

चुन्नी लाल यादव ने कहा कि कार्रवाई न होने पर 18 जनवरी से सर्व प्रथम क्रमिक अनशन शुरु किया जायेगा। आन्दोलनकारियों ने बताया है कि गांव का यह कोटेदार अब तक लाखों रुपए का राशन घोटाला को अंजाम दे चुका है। जिस पर पूर्व में भी प्रशासन द्वारा जांचोपरांत आर्थिक दंड की कार्रवाई की जा चुकी है।

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago