Categories: National

पुलवामा हमले में आतंकियों ने चलाईं बुलेटप्रूफ जैकेट भेदने वाली गोलियां

साभार – तुषार शर्मा.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित लेथपोरा गांव में रविवार को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन फिदायीन आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप्स पर हमला किया था। आतंकियों ने इस दौरान न केवल क्लाशनिकोव राइफल (एके-47) से हमला किया और ग्रेनेड्स बरसाए, बल्कि उन्होंने ऐसी गोलियां चलाई थीं जो बुलेटप्रूफ जैकेट को भी भेद गईं। भारत में आतंकियों ने अब तक इस तरह की गोलियों का पहली बार इस्तेमाल किया है। यह बात तब सामने आई, जब सीआरपीएफ के एक जवान ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के दौरान भी गोली लगने की बात कही है।

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर जनरल रविदीप साही ने इस बारे में एक चैनल से बातचीत की। उन्होंने कहा, “गोली ने बुलेटप्रूफ जैकेट को भेद दिया था, जिसके बाद वह उनके जा लगी थी। सीआरपीएफ जवान ने हमलावर को मार गिराया, मगर हमने भी एक जवान खो दिया।” भारी धातु के बंकर को भेदती हुई गोलियां जब निकली थीं, तब सीआरपीएफ का जवान चौंक उठा था। यह गोलियां आमतौर पर एनकाउंटर के दौरान इस्तेमाल की जाती हैं। ये गोलियां आगे से हल्के नुकीले आकार की होती है। तेज एनर्जी से चलाए जाने के बाद ये टारगेट को भेदते हुए या चीरते हुए निकल जाती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर ऐसी ही एक गोली एसिस्टेंट कमांडेंट की बुलेटप्रूफ जिप्सी को भी भेदते हुए एक सीआरपीएफ जवान को जा लगी थी। सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल आरआर भटनागर ने इस बारे में कहा, “हां, हमारा असिस्टेंट कमिश्नर उस वक्त जिप्सी में था, जब आतंकियों ने हमला बोला था।”

हालांकि, उन्होंने आतंकियों के पास इन गोलियों के होने को नजरअंदाज नहीं किया है। लेकिन उन्होंने इसी के साथ सीआरपीएफ के उनका डट कर मुकाबला करने की बात भी कही है। वह आगे बोले, “इसका प्रभाव पड़ेगा (गोलियों का), लेकिन हमारे जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।” बुलेटप्रूफ जैकेट को भेदने वाली इन गोलियों को फिलहाल फॉरेंसिक टेस्ट के लिए राज्य के बाहर भेजा गया है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

15 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

16 hours ago