Categories: Religion

जाने कैसा होगा शनिवार 27 जनवरी आपके लिये, 27 जनवरी का राशिफल व पञ्चाङ्ग

रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

मेष – आज परिवार और कार्यक्षेत्र में समझौतापूर्ण व्यवहार करें जिससे किसी के साथ वाद-विवाद या झगड़ा न हो। स्त्री वर्ग से लाभ होगा। मन की उदासी आप में नकारात्मक विचार ला सकती है।

वृष –आज विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे। व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे। अपनी कलात्मक समझ को निखार सकेंगे। वस्त्र, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधनों और मनोरंजन के पीछे अधिक धन खर्च होगा।

मिथुन – आज आपकी वाणी या व्यवहार किसी के साथ गलतफहमी पैदा कर सकते हैं। संबंधियों के साथ खूब संभलकर रहना उचित होगा। बीमारी या दुर्घटना का योग होने से उस सम्बंध में सावधानी रखें। मान-प्रतिष्ठा को लेकर आज पूरी तरह सतर्क रहें।

कर्क – आज आर्थिक आयोजनों और नए कार्य की शुरुआत करने के लिए उत्तम दिन है। व्यापार-धंधे में लाभ, नौकरी में पदोन्नति और आय के स्रोतो में वृद्धि होने से आप खूब आनंद और संतोष की भावना अनुभव करेंगे। मित्र, पत्नी, पुत्र आदि की तरफ से शुभ समाचार मिल सकता है।

सिंह –आज दिन के प्रारंभ में शारीरिक और मानसिकरूप से अस्वस्थता और व्यग्रता का अनुभव हो सकता है। क्रोध की मात्रा अधिक रहने से किसी के साथ मनमुटाव की संभावना है। परंतु दोपहर के बाद आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

कन्या – आज नया कार्य और प्रवास न करने की कार्तिकेय जी सलाह देते हैं। प्रेम और अधिक्कार की राग-द्वेष जैसी भावनाओं को छोड़कर समतापूर्वक व्यवहार करने का आज दिन है। आध्यात्मिक क्षेत्र में सिद्धियां प्राप्त होने का योग है। परंतु स्वास्थ्य में शिथिलता और व्यग्रता का अनुभव हो सकता है।

तुला – आज दिन का प्रारंभ आनंदप्रद रहेगा ऐसा कार्तिकेय जी कहते हैं। विचारों में उग्रता और अधिकारत्व की भावनाएं मन में रहेंगी। आर्थिक लाभ की और प्रवास की संभावना है। परंतु मध्याह्न के बाद संध्या के समय किसी से बहस न करें और अपनी वाणी पर संयम रखना आवश्यक है।

वृश्चिक – आज  बौद्धिक कार्यों को करने के लिए तथा जनसंपर्क बनाए रखने के लिए दिन अच्छा है छोटे प्रवास की संभावना है। धन-सम्बंधित आयोजन करने के लिए समय शुभ है। मध्याह्न तथा संध्याकाल के बाद आप मित्रों तथा संबंधियों के साथ प्रवास का आयोजन कर सकते हैं। खान-पान का स्वाद भी ले सकेंगे।

धनु – आज शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए संभलकर चले अधिक श्रम के बाद कार्य में सफलता मिले तो निराश न हो प्रवास-पर्यटन को आज हो सके तो टालने की कोशिश करें

मकर – आज आप कुछ अधिक संवेदनशील रहेंगे आपकी भावना को भी ठेस पहुंच सकती है। वाहन चलाते समय ध्यान रखे। आपत्तिकर विचार, व्यवहार और आयोजन से दूर रहे। किसी भी कार्य में शीध्र निर्णय ले लीजिए।

कुंभ – आज आवश्यक कार्यों के निर्णय न लेने के लिए आपको सलाह हैं। नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए आज दिन के प्रारंभ का समय बहुत शुभ है। परंतु मध्याह्न के बाद आपकी मानसिक व्यग्रता में वृद्धि हो सकती है। संपत्ति विषयक दस्तावेज तैयार करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। विद्यार्थियों के लिए दिन समान्य है।

मीन –  आज का दिन आपके स्वार्थी व्यवहार को तिलांजलि देकर अन्यों के विषय में विचार करने के लिए घर, कुटुंब तथा व्यावसायिक क्षेत्र में समाधानकारी व्यवहार अपनाने से वातावरण आपके पक्ष में रह सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखने से आप विवाद तथा मनदुःख को टाल सकेंगे। आपमें आज सुधार होने के आसार हैं।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10से 12 बजे तक निशुल्क

शनिवार, जनवरी २७, २०१८ का पञ्चाङ्ग ,
सूर्योदय: ०७:०८
सूर्यास्त: १८:१०
हिन्दु सूर्योदय: ०७:१२
हिन्दु सूर्यास्त: १८:०६
चन्द्रोदय: १४:०२
चन्द्रास्त: २७:३७+
सूर्य राशि: मकर
चन्द्र राशि: वृषभ
सूर्य नक्षत्र: श्रवण
नद्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: शिशिर
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी
चन्द्रमास: माघ – अमांत विक्रम सम्वत: २०७४ साधारण माघ – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४
पक्ष: शुक्ल पक्ष
तिथि: दशमी – ११:१४ तक
नक्षत्र, योग तथा करण नक्षत्र: रोहिणी – २८:०५+ तक
योग: ब्रह्म – २२:१३ तक
प्रथम करण: गर – ११:१४ तक
द्वितीय करण: वणिज – २१:५४ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: ०७:१२ – ०७:५६
वर्ज्य: २०:४४ – २२:१२ ०७:५६ – ०८:३९
राहुकाल: ०९:५६ – ११:१७
गुलिक काल: ०७:१२ – ०८:३४
यमगण्ड: १४:०१ – १५:२३
शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: १२:१७ – १३:०१ अमृत काल: २५:०९+ – २६:३७+

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

7 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

7 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

7 hours ago