Categories: Religion

आज 30 जनवरी मंगलवार का राशिफल व पञ्चाङ्ग

रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

मेष – आज  किसी नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए प्रातःकाल का समय अनुकूल रहेगा। सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की संभावना है। व्यापार में लाभ होगा। अधिकारीगण आप पर प्रसन्न रहेंगे।

वृष – आज का दिन आपके लिए समान्य फलदायी है। मित्रों तथा स्नेहीजनों के साथ मुलाकात आनंदप्रद रहेगी आज दिन का अधिकांश भाग धन सम्बंधित योजना बनाने में ही बीत सकता हैं,

मिथुन –आज आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायी रहेगा। मित्रों एवं सगे-संबंधियों से सहयोग मिलेगा। उत्तम भोजन और वस्त्र की सुविधा भी आपको आज मिलेगी।

कर्क – आज आर्थिक दृष्टिकोण से आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा। नेत्रों के दुःख से व्यग्रता बढ़ सकती है मानसिक चिंता रहेगी। वाणी और वर्तनी पर संयम रखे किसी के साथ भ्रांति न हो इसका ध्यान अवश्य रखे।

सिंह – आज प्रातःकाल का समय बहुत अच्छी तरह से बीतेगा सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आनंदप्रद और लाभप्रद समाचार आपको मिलेंगे। मित्रों के शुभ समाचार मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी तथा धन लाभ का योग है।

कन्या – आज परिजनों के साथ आपका संबंध प्रेमभरा रहेगा। मित्रों और स्वजनों से उपहार मिल सकता है। व्यवसाय में अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे। आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी।

तुला – आज सुबह मन चिंताग्रस्त रह सकता है। शारीरिक रूप से शिथिलता और आलस्य रहेगा। व्यवसाय में आपके अधिकारी आप पर अप्रसन्न रह सकते हैं। पदोन्नति होने के योग है।

वृश्चिक –आज  स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। मानहानि न हो इसका ध्यान रखे। वाणी पर संयम रखने से परिस्थिति अनुकूल बन सकेगी। पेट में तकलीफ हो सकती है। व्यावसायिक क्षेत्र में उलझनों का सामना करना पड़ेगा।

धनु –आज प्रातःकाल के समय आप आनंद और मनोरंजन में डूबे रहेंगे। पारिवारिक वातावरण आनंदप्रद रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे परंतु मध्याह्न के बाद आपके मन में नकारात्मक विचारों की भावनाओं से भारीपन का अनुभव हो सकता

मकर –आज बातचीत करते समय क्रोध पर संयम बरतने के लिए कार्तिकेय जी कहते हैं। परिवार में सुख-शांति और आनंदपूर्ण वातावरण बना रहेगा। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आर्थिक लाभ मिलेगा।

कुंभ – आज  कला के प्रति आपकी विशेष अभिरुचि रहेगी। खर्च की मात्रा आज के दिन अधिक रहेगी। संतान से संबंधित प्रश्न सताएंगे। परंतु मध्याह्न के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण रहेगा। अपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकते है।

मीन –आज  विचारों की अधिकता के कारण मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव होगा। जमीन, मकान संपत्ति विषयों में चर्चा आज न करने की कार्तिकेय जी सलाह देते हैं। अपच की शिकायत हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए लाभदायक दिन कहा जा सकता है।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मंगलवार, जनवरी ३०, २०१८ का पञ्चाङ्ग ,
सूर्योदय: ०७:०७
सूर्यास्त: १८:१२
हिन्दु सूर्योदय: ०७:११
हिन्दु सूर्यास्त: १८:०९
चन्द्रोदय: १७:०१
चन्द्रास्त: ३०:४२+
सूर्य राशि: मकर
चन्द्र राशि: मिथुन – १५:०० तक
सूर्य नक्षत्र: श्रवण
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: शिशिर
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी चन्द्रमास: माघ – अमांत विक्रम सम्वत: २०७४ साधार माघ – पूर्णिमांत
गुजराती सम्वत: २०७४
पक्ष: शुक्ल
पक्ष तिथि: चतुर्दशी – २२:२२ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: पुनर्वसु – २०:१८ तक
योग: विष्कम्भ – १०:३२ तक
क्षय योग: प्रीति – ३०:२७+ तक
प्रथम करण: गर – १२:०८ तक
द्वितीय करण: वणिज – २२:२२ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: ०९:२३ – १०:०६ वर्ज्य: ०९:४१ – ११:०६ २३:२१ – २४:१४+ २७:२४+ – २८:४९+
राहुकाल: १५:२४ – १६:४६ गुलिक काल: १२:४० -१४:०२ यमगण्ड: ०९:५५ – ११:१८
शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: १२:१८ – १३:०२
अमृत काल: १८:११ – १९:३६

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago