Categories: UP

संगम नगरी में 69 वां गणतंत्र दिवस मनाने पहुचें यह विदेशी मेहमान,बने आकर्षण का केंद्र

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद. पुरे देश में 69 वा गणतंत्र दिवस पुरे गर्व और शान से मनाया गया।जिसमे बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक ने हिस्सा लिया जिसमे देश के साथ ही विदेश के मेहमानों ने भी हिस्सा लिया।संगम नगरी में गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की। शहर के एक निजी स्कूल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचें विदेशी मेहमानों ने भी तिरंगे को सलामी दी।देश में मशहूर क्रिया योग आश्रम के महंत योगी सत्यम अपने विदेशी शिष्यों के साथ यहाँ पहुचें थे। योगी सत्यम महाराज के साथ आए सैकड़ों की तादाद में विदेशी मेहमानों ने भी इस कार्यकर्म में हिस्सा लिया। भारत के गणतंत्र दिवस में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद विदेशी मेहमानों ने कहा उनके लिये गर्व की बात की महान परम्परा का हिस्सा बन सके।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर भर में अलग.अलग कार्यक्रम हुए लेकिन इस स्कूल के कार्यक्रम में योगी सत्यम के साथ विदेशी सदस्यों का पहुंचना आकर्षण का केंद्र रहा सबसे खास यह रहा कि इस बच्चों के स्कूल में ध्वजारोहण के समय पूरे सम्मान के साथ विदेशी खड़े हुए और राष्ट्रगान के समय भी पूरे सम्मान के साथ सभी लोगों की तरह राष्ट्रगान का आदर किया। स्कूल के प्रबंधक सैय्यद अज़ीज़ आलम और आयोजक सैयद आकिब रजा ने कहा कि हमारे और हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है, कि योगी सत्यम आज अपने शिष्यों के साथ हमारे यहां ध्वजारोहण में शिरकत करने आए हैं।बता दें की यह सभी विदेशी योगी सत्यम के शिष्य है।जो संगम नगरी में रुक कर योग की आराधना में लगे है।

योगी सत्यम गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि योग को किसी धर्म और देश से नहीं जोड़ना चाहिए यह उनके जीवन के लिए और आज की भागदौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रखने का सबसे कारगर उपाय उन्होंने भाईचारे बनाए रखने और दुनिया भर में भारतीय संस्कृति की पहचान और परंपरा को कायम रखने की अपील की ।योगी सत्यम ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और सभी से एकता और शांति बनाए बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि हम सबका धर्म एक है वह है ।इंसानियत का साथ ही उन्होंने अपील कि सभी लोगों को योगा करना चाहिए। क्योंकि योग से ही कई बीमारियां दूर रहती है और आदमी के जीवन में खुशहाली आती है।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

10 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

11 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

16 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

18 hours ago