संजय राय.
चितबड़ागांव, बलिया ।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिगरा स्थित राम नगीना इण्टरमिडिएट कालेज पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विविध खेल-कूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के दर्जन भर जूनियर एवं सिनियर विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया ।
उक्त खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पलिगरा ग्राम प्रधान महेश यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।100 मीटर लम्बी दौड़ में जूनियर स्कूल के बालक वर्ग में गणेश यादव व वालिका वर्ग में निशा पाल-राम नगीना इण्टर कालेज-पलिगरा ने बाजी मारी वही सीनियर में छात्र वर्ग के विपिन यादव -सिद्धिकिया इण्टर कालेज, वालिका वर्ग में नम्रता यादव-रा. न. इ. कालेज, 200 मीटर दौड़ में जूनियर में दीपक मिश्रा -सिद्धिकिया इण्टर कालेज, सीनियर के वालक वर्ग में धन जी यादव -रा .न.इ.का.,वालिका वर्ग में प्रिया पाल-रा.न.इ.का, 400 मीटर लम्बी दौड़ में जूनियर में गणेश यादव -रा.न.इ.का, वालिका वर्ग में मनीषा -रा.न.इ.का,व सीनियर के वालक वर्ग में विजेंद्र कुमार -सिद्धिकिया इण्टर कालेज विजयी रहे।बाधा दौड़ में जूनियर के वालक वर्ग में गणेश यादव व वालिका वर्ग में साक्षी-रा.न.इ.का.ने जीत हासिल की ।
साइकिल दौड़( धिमी)में सीनियर स्कूल के वालक वर्ग के रत्नेश यादव,व वालिका वर्ग के तन्नू सिंह -रा.न.इ.का.अव्वल रहे ।वालिकाओं के वाक-रेस में सीनियर स्कूल के मनीषा-रा.न.इ.का.को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।कबड्डी में सीनियर में छात्र वर्ग में आर.एस.मेमोरियल इण्टर कालेज चौकारी व वालिका वर्ग में रा.न.इ.का पलिगरा ने बाजी मारी ।लम्बी कूद प्रतियोगिता में सीनियर स्कूल के वालक वर्ग के विपिन यादव -सिद्धिकिया इण्टर कालेज व वालिका वर्ग में सरोज राजश्री -रा.न.इ.का ने विजय हासिल की ।खो-खो में सीनियर स्कूल के आर.बी.एस.कॉन्वेंट स्कूल सॅवरा के छात्राओं ने बाजी मारी ।
रामनगीना इण्टर कालेज के प्रबंधक योगेन्द्र यादव द्वारा आयोजित विविध खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान कालेज के प्रधानाचार्य मनभरन सिंह यादव के साथ विनोद कुमार कोच,मुकेश यादव, रामआश्रय चौरसिया, सर्वजीत यादव,राम दयाल पाल,उमेश यादव, घनश्याम गुप्ता, बड़े लाल,सुमन यादव,विजय श्री सिंह, कन्हैया प्रसाद, पिन्कू यादव इत्यादि की विशेष सहभागिता रही ।संचालन हरिकृष्ण गिरि ने किया ।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…