Categories: Sports

मऊ में महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने जनपद का बढाया गौरव, शारदा नारायन क्रिकेट मैच का आज हुआ सम्मापन

संजय ठाकुर

मऊ।। आज डॉ भीम राव स्टेडियम मऊ में शारदा नारायन गोल्ड कप इनामी प्रतियोगिता महिला व पुरूष वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला फाइन मुकाबला बालक वर्ग में बी0डी0ए0 बुलंदशहर व डी0सी0ए0 मऊ के बीच खेला गया। मैच में टॉस मऊ टीम ने जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया व निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये जिसमें विनय कुमार ने 34 रन व आदित्य नारायन ने 36 रन का योगदान दिया।

बी0डी0ए0 बुलंदशहर की तरफ से ताबिस ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। जवाब में उतरी बी0डी0ए0 बुलंदशहर की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी। डी0सी0ए0 मऊ की तरफ से विनय कुमार ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके व शुभम ने 3 ओवरो में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी व बी0डी0एम0 मेरठ के बीच खेला गया।शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया व निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाये। जिसमें काजल ने 17 रन व लक्ष्मी ने 9 रन का योगदान दिया बी0डी0एम0 मेरठ की तरफ से शालिनी ने 2 ओवरों मे 9 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी बी0डी0एम0 मेरठ की पूरी टीम 46 रन ही बना सकी।

डी0सी0ए0 मऊ की तरफ से विनय कुमार ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके व शुभम ने 3 ओवरो में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता को कप व नगद पुरस्कार दिया। समारोह की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डा0 संजय सिंह ने किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने कहा कि शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट का कार्य अत्यन्त सराहनिय है जो इस छोटे से जनपद से बालिकाए खेल में रूचि दिखा रही है मै उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूॅ , पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमें शारिरीक व मानसिक रूप से सृदृढ बनाता है साथ हम डा0 संजय सिंह को उनके सामाजिक दायित्वो को निभाने के लिए धन्यवाद देते है।

इस अवसर पर बोलते हुए डा0 संजय सिंह ने कहा कि खेल प्रति खेल शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी के महिला वर्ग की खिलाडी के खेल में निखार आ रहा है जो मऊ जनपद के लिए गौरव कि बात है अन्त में डा0 संजय सिंह ने मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह का इस समारोह में आने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह,एडवोकेट अजीत सिंह जला क्रिकेट संघ के सचिव साबिर खान,क्रिडाधिकारी अतुल कुमार सिंहा,जमिल अहमद, ओमेंन्द्र सिंह,शिवकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एक महिला और दो बच्चो के शव बरामद होने के बाद इम्फाल में भड़की हिंसा, मंत्रियो और विधायको के आवास पर भीड़ ने किया तोड़फोड़

फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…

13 hours ago

वाराणसी: सर्व सेवा संघ द्वारा चल रहे सत्याग्रह के 67वे दिन सत्याग्रहियों ने मोमबत्ती जला कर दर्ज करवाया विरोध

ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…

13 hours ago

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मरने वाले नवजातो में 7 शवो की हुई शिनाख्त, वायरल हुवे वीडियो में मृत शिशुओ की लाशें देख फुट कर रोई इंसानियत

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…

14 hours ago

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

15 hours ago

झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस का एलान ‘हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को 450 रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर’

मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…

15 hours ago