Categories: Sports

मऊ में महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने जनपद का बढाया गौरव, शारदा नारायन क्रिकेट मैच का आज हुआ सम्मापन

संजय ठाकुर

मऊ।। आज डॉ भीम राव स्टेडियम मऊ में शारदा नारायन गोल्ड कप इनामी प्रतियोगिता महिला व पुरूष वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला फाइन मुकाबला बालक वर्ग में बी0डी0ए0 बुलंदशहर व डी0सी0ए0 मऊ के बीच खेला गया। मैच में टॉस मऊ टीम ने जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया व निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये जिसमें विनय कुमार ने 34 रन व आदित्य नारायन ने 36 रन का योगदान दिया।

बी0डी0ए0 बुलंदशहर की तरफ से ताबिस ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। जवाब में उतरी बी0डी0ए0 बुलंदशहर की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी। डी0सी0ए0 मऊ की तरफ से विनय कुमार ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके व शुभम ने 3 ओवरो में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी व बी0डी0एम0 मेरठ के बीच खेला गया।शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया व निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाये। जिसमें काजल ने 17 रन व लक्ष्मी ने 9 रन का योगदान दिया बी0डी0एम0 मेरठ की तरफ से शालिनी ने 2 ओवरों मे 9 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी बी0डी0एम0 मेरठ की पूरी टीम 46 रन ही बना सकी।

डी0सी0ए0 मऊ की तरफ से विनय कुमार ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके व शुभम ने 3 ओवरो में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता को कप व नगद पुरस्कार दिया। समारोह की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डा0 संजय सिंह ने किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने कहा कि शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट का कार्य अत्यन्त सराहनिय है जो इस छोटे से जनपद से बालिकाए खेल में रूचि दिखा रही है मै उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूॅ , पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमें शारिरीक व मानसिक रूप से सृदृढ बनाता है साथ हम डा0 संजय सिंह को उनके सामाजिक दायित्वो को निभाने के लिए धन्यवाद देते है।

इस अवसर पर बोलते हुए डा0 संजय सिंह ने कहा कि खेल प्रति खेल शारदा नारायन क्रिकेट एकेडमी के महिला वर्ग की खिलाडी के खेल में निखार आ रहा है जो मऊ जनपद के लिए गौरव कि बात है अन्त में डा0 संजय सिंह ने मुख्य अतिथि मऊ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह का इस समारोह में आने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह,एडवोकेट अजीत सिंह जला क्रिकेट संघ के सचिव साबिर खान,क्रिडाधिकारी अतुल कुमार सिंहा,जमिल अहमद, ओमेंन्द्र सिंह,शिवकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

21 mins ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

2 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

6 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago