सुल्तानपुर. गरीब या अमीर सबको चिकित्सा सुबिधा तत्काल मुहैया की तर्ज पर सुलतानपुर जनपद वासियो को नये साल पर सौगात के तरह सांसद वरुण गांधी के ने सांसद निधि से जिले में न्यू इमरजेंसी विंग की स्थापना किया है. जिसमें रोगियों को एम्स व मेडिकल कालेज जैसी सुविधा उपलब्ध होगी.
वरुण गांधी की सांसद निधि से रोगियों को जिला अस्पताल की न्यू इमरजेंसी विंग में जल्द ही वेन्टीलेटर, सी0आर्म0, अल्ट्रासाउण्ड सोनोग्राफी, कलर डाप्लर सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी. सांसद वरुण गांधी ने अपनी सांसद निधि से लगभग एक करोड़ रुपए से न्यू इमरजेंसी विंग के लिए अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराया है।
सांसद वरुण गांधी जल्द ही सांसद निधि से क्रय किये गये चिकित्सीय उपकरण जनता को समर्पित करेंगे। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद के सहयोग से जिला चिकित्सालय के न्यू इमरजेंसी विंग में रोगियों को वेन्टीलेटर, सी0 आर्म, अल्ट्रासाउण्ड मशीन, सोनोग्राफी कलर डाप्लर सिस्टम जैसी अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों की सुविधा मिलेगी।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि न्यू इमरजेंसी विंग में उपरोक्त अत्याधुनिक उपकरणों के अलावा सांसद वरुण गांधी ने सेंट्रल आक्सीजन सिस्टम, सेंट्रल सक्सन सिस्टम, सी. पी. ए. पी. मशीन, पी. एफ. टी.मशीन सहित 55 चिकित्सय उपकरण उपलब्ध करायें है
आज सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी एवं कार्यालय प्रभारी /पी0आर0ओ0 संदीप मिश्रा ने जिला चिकित्सालय जाकर न्यू इमरजेंसी विंग में सांसद निधि से आये हुए चिकित्सीय ओर कर का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 योगेन्द्र यति से वार्ता कर सांसद निधि से खरीदे गए चिकित्सीय उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…