बलिया।। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिल्थरारोड नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत प्रशासन ने रविवार को किन्नर भोली को स्वच्छता जागरुकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता व ईओ ब्रजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किन्नर भोली व उनकी टीम को नगर के सभी 13 वार्डो के सभी गली व चौराहों पर नुक्कड़ सभा व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को साफ- सफाई के प्रति जागरुक करने की जिम्मेदारी सौंपी। रविवार को नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने ईओ ब्रजेश गुप्ता व सभी सभासदों की मौजूदगी में उक्त टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान की शुरुआत नगर के इकलौते भाजपा सभासद चंद्रभूषण वर्मा पिक्की के वार्ड नंबर सात से की गई। इस दौरान सभासद राममनोहर गांधी, अंचल वर्मा, पिक्की वर्मा, मृत्युंजय गुप्ता, सुबेदार भाई, पंकज मोदी, गुड्डू, सुधीर मौर्य, हबीबुल्लाह, मुख्तार आदि मौजूद रहे।
चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि शासन के निर्देश पर नगर में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कर दी गई है। लोगों से स्वच्छ नगर बनाने में सहयोग की अपील की जा रही है।आगामी 23 जनवरी को पूरी स्वच्छता टीम संग वे स्वयं एवं ईओ व सभासदों संग नगर में रुट मार्च कर लोगों को स्वच्छ नगर के निर्माण में पूर्ण सहयोग की अपील करेंगे।
अब सीटी बजा घर-घर कूड़ा बटोरेंगे सफाईकर्मी
अब सफाईकर्मी नियमित नगर सफाई के साथ ही हर सुबह घर-घर सीटी बजाकर कूड़ा बटोरेंगे। साथ ही लोगों से जहां-तहां कूड़ा न फेंकने की अपील भी करेंगे। 70 सफाई कर्मियों को नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता व ईओ ब्रजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से ड्रेस, मास्क, दस्ताना, हेलमेट, सीटी आदि प्रदान किया।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…