कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद। इलाहाबाद से सहारनपुर, हापुड़ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी के इलाहाबाद से जल्द ही यह बस सेवा शुरू होने वाली है जो इलाहाबाद से सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर चलेगी, जो हापुड़ में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगी। राज्य सड़क परिवहन निगम ने इलाहाबाद जाने के लिए अब लोगों को एसी बस की सुविधा उपलब्ध कराई है। बस में टीवी से लेकर आरामदायक सीट और अन्य तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
बता दें कि सहारनपुर और इलाहाबाद के बीच शुरू हुई इस बस सेवा से यात्री आराम दायक यात्रा कर सकेंगे। दिन में एक बार इलाहाबाद जाने के लिए और सहारनपुर जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। राज्य सड़क परिवहन निगम ने सहारनपुर से इलाहाबाद के बीच मल्टीएक्सल बस सेवा शुरू की है। इस रूट पर दो बसें चलेंगी। इनमें से एक बस सुबह के समय सहारनपुर से चलकर दोपहर करीब चार बजकर पांच मिनट पर हापुड़ में मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचेंगी। यह बस बुलंदशहर, अलीगढ़ , एटा , बेवर, कन्नौज, कानपुर, फतेहपुर, सैनी से होते हुए सुबह छह बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। दूसरी बस इलाहाबाद से सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर चलेगी, जो हापुड़ में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगी और इसके बाद सहारनपुर के लिए रवाना होगी जो लगभग तीन बजे सहारनपुर पहुंच जाएगी।
मिलेगी ये सुविधा
बस में तीन एलईडी, एसी और आरामदायक सीट की सुविधा दी गई है। यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए बस में शॉकर भी लगाए गए हैं। हापुड़ से इलाहाबाद के लिए काफी यात्री जाते रहते हैं। इस बस से इन इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मल्टीएक्सल बस सेवा शुरू हो चुकी है। यात्रियों के लिए सरकार की ओर से यह बड़ा तोहफा दिया गया है। ट्रेन के बाद अब बस में भी सभी आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी।
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल और हमास के बाच लागू हुए युद्ध विराम के बाद सोमवार…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…