उरई/जालौन- बार्ड संख्या 17 मुहल्ला सुशील नगर में कई जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई। जिससे गन्दगी तो फैल ही रही है और स्वच्छ नगर के सर्वेक्षण पर सवालिया निशान खड़े कर रही है । ट्यूवेल नम्वर 12 रामू पेंटर के मकान के निकट इतना पानी भर गया जो बाशिन्दों के घरों में घुसने लगा जिससे लोगो मे एक दूसरे के प्रति घुस्सा फुट उठा ।और गाली गलौज पर उतारू हो गये ।पुलिस हंड्रेड डायल ने मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया।मौके पर सभाशद प्रतिनिधि अनुराग दाऊ व कामरेड राजू कुशवाहा ने भी मुहल्ला वासियो को पानी निकासी का भरोसा दिया तब कहि मामला शांत हुआ ।
अब देखना यह है कि दाऊ अपने अस्वासन पर कितने खरे सावित होते है। मुहल्ला बासी शिवकुमार व राजू पेंटर का कहना है कि डीएम से लेकर ईओ चेयर मैन को भी इस जल भराव के वारे में अवगत कराया जा चुका है। लोग अपने अपने घरों के सामने पानी रोके हुए है जिसेसेनीचे रहने वाले लोगे के घरों में पानी घुस रहा है निकलने तक को वह मजबूर हो गये।यदि उक्त जल निकासी का नगर पालिका ने ध्यान नही दिया तो यह जल निकासी किसी बड़ी घटना वन सकती है।फिलाल 15 दिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल वहुगुणा मुहाना कर चुके इसके वावजूद भी जल भराव की स्थिति ज्यो की त्यों वनी हुई है। यदि जल निकासी का निस्तारण अभी नही हुआ तो बरसात के महीनों में लोगो यहाँ रहना दूभर हो जाएगा। भारत के स्वच्छ सर्वेक्षण मिशन को भी उरई नगर ताक पर रखता नजर आ रहा है जो मुहल्ला सुशीलनगर जलभराव व गन्दगी का एक उदारण है ।वाशिन्दों का क्या दोष है जो इस तरह नगर पालिका सजा दे रही है जब वाशिन्दे हाउस टैक्स, विजली विल पेयजल का विल अदा कर रहे है तो फिर नगर पालिका उन्हे इस गन्दगी व जल निकासी क्यो उभार रही है।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…