Categories: UP

कु0 पारुल ने अमेरिका में लहराया सफलता का झण्डा और किया बरनवाल समाज का नाम रोशन – डा०अयोध्या प्रसाद

उमेश गुप्ता.

बलिया : बिल्थरा रोड उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अहिवरन संदेश पत्रिका के प्रधान सम्पादक अयोध्या प्रसाद बरनवाल ने समाज के युवा पीढ़ी को उच्च शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं के शिक्षा से ही समाज का भविष्य संवर सकता है। कहा कि गोरखपुर की कु0 पारुल बर्नवाल सिविल इंजीनियरिंग पास कर आज अमेरिका सरकार को अपनी सेवाए देकर पूरे देश में अपने महिला समाज के अन्दर कीर्तिमान स्थापित ही नही किया, बल्कि अमेरिका में झण्डा लहरा कर सफलता अर्जित किया है। जो अत्यन्त ही गर्व का विषय है।

डा. बरनवाल यहां स्थानीय बरनवाल सेवा समिति के नये दो वर्षीय सत्र के चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि आज के समय में हमारी पूछ राजनीति के क्षेत्र में कम हो रही है। जिससे हमारे युवा वर्ग की अपनी जरुरत की पूर्ति नही हो पा रही है। हमें पारुल बरनवाल की जीवनी से नसीहत लेकर हमें भी अपने जीवन का निश्चित मुकाम चुनना चाहिए।

उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश महामंत्री जयप्रकाश बरनवाल ने कहा कि सरकार द्वारा अग्रसेन जयन्ती पर 21 सितम्बर को घोषित सार्वजनिक अवकाश कर रखा है। उसी की भांति बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिवरन जयन्ती पर प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को सामाजिक पहचान कायम करने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने को लेकर एक जुटता के साथ सरकार पर दबाव बनान चाहिए। इसके लिए हमें प्रदेश के हर क्षेत्र से पत्रक भेजकर हमें अपनी मांग दमदारी से करनी चाहिए। कहा कि अभी प्रदेश समिति हर समितियों को पहचान देने के लिए काफी गमीर है उसका अपना नया बाईलाज बनने जा रहा है। संगठन में हमारी एकता रही तो हमारी भी पूछ सामाजिक स्तर पर बढ़ेगी। उन्होने नये सत्र के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी का विश्वास जीत कर कार्य करने की अपील की।

प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डा. गणेश जी बरनवाल ने सभी के सुखमय जीवन की कामना ब्यक्त की। समारोह का शुभारम्भ बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अ हिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, पूजापाठ व दीप प्रज्वलन के उपरान्त किया गया। समारोह को बलिया जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बरनवाल, मोहन जी बरनवाल, आदि ने अपने विचारों को रखा। सुरेश जी बरनवाल, दिनेश जी बरनवाल, अनुपम जी बरनवाल, योगेश्वर जी बरनवाल, आदि ने अतिथियों को माला पहनाकर
स्वागत किया। कवि नन्द जी नन्दा ने सभी का मनोरंजन अपनी काब्यों से किया। अध्यक्षता राजेन्द्र जी बरनवाल व संचालन संदीप कुमार बरनवाल ने किया। पुरुषोत्तम-अध्यक्ष, ओमप्रकाश-उपाध्यक्ष, अनुपम-मंत्री व कृष्ण कुमार-कोषाध्यक्ष बिल्थरारोड। स्थानीय बरनवाल सेवा समिति के नगर इकाई हेतु पदाधिकारियों का दो वर्षीय नये सत्र का चुनाव सर्व सम्मत से बुधवार की देर शाम नगर बरनवाल वैश्य अ तिथि भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष-पुरुषोत्तम जी बरनवाल, उपाध्यक्ष- ओमप्रकाश बरनवाल, मंत्री- अनुपम बरनवाल, कोषाध्यक्ष लगातार तीसरी बार कृष्ण कुमार बरनवाल के अलावा बरनवाल धर्मशाला मैनेजर हेतु रामविलास बरनवाल का चुनाव हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष मोहन जी बरनवाल द्वारा निर्वाचित नए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक हंसू राम ने मरीजों में फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…

4 hours ago

बिल्थरारोड (बलिया): असलहे के बल पर 70 हज़ार की लूट

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…

4 hours ago

पारिवारिक कलह से पत्नी ने काटी अपने हाथो से अपनी नसे

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…

6 hours ago

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…

6 hours ago