Categories: UP

यूपी में अगले छह दिन ठिठुरन व गलन भरी ठण्ड से राहत के आसार नहीं

अंजनी राय 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन भरी ठण्ड का सिलसिला 11 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दरम्यान प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलेगी और पाला भी पड़ेगा। शनिवार की सुबह बहराईच, लखनऊ और सुल्तानपुर में घने कोहरे की वजह से 25 मीटर से आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। गोरखपुर और बरेली में यह विजिबिलिटी 50 मीटर रही।मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार उत्तर पश्चिमी हवाओं के उत्तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन भरी ठंड का सिलसिला बना हुआ है, जिससे फिलहाल अगले छह दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। हालांकि शनिवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में पूरा दिन चमकीली धूप निकली मगर गलन भरी ठिठुरन बनी रही।शुक्रवार की रात लखनऊ, मेरठ मण्डलों में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी।

वाराणसी और बरेली मण्डलों में भी रात के तापमान में खासी गिरावट आयी। गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, आगरा मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। प्रदेश में शुक्रवार को सबसे कम रात का तापमान मुजफ्फरनगर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा फुर्सतगंज में 2.6 , बहराईच में 2.9, सुल्तानपुर में 3, डिग्री सेल्सियस रात का तापमान दर्ज किया गया। शनिवार को सबसे कम दिन का तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस गोरखपुर में रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री कम रहा।

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

22 hours ago