Categories: ReligionUP

योगी की दीक्षा में नारी सशक्तीकरण के दर्शन

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम को नारी सशक्तीकरण का प्रतीक बताया। कहा कि तीन नदियों का यह संगम उस मातृशक्ति को प्रदर्शित करता है जो महिला सशक्तीकरण के आधार को मजबूत करती है। यह भी कहा कि संगम की इस रेती पर 15 हजार बालिकाओं का मिलन भी महिला सशक्तीकरण को दर्शाता है। संगम का श्रेय तीर्थो के राजा प्रयाग को है और देवी स्वरूपा बालिकाओं के मिलन का श्रेय विद्या भारती परिवार को है।

संगम तट के पास समुत्कर्षा समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्राओं के हुजूम के बीच तीर्थराज की महिमा से अपना संबोधन शुरू किया और तीर्थराज के गुणगान के साथ ही वाणी को विराम भी दिया। बोले तीर्थराज प्रयाग का अपना महत्व है। यह मान्यता है कि कुंभ के अवसर पर जप और तप की इस धरती पर सभी देवी-देवता वास करते हैं। भारत की इस शास्त्रीय और वैदिक मान्यता ने पुन: चरितार्थ कर दिया है, क्योंकि एक साथ 15 हजार बहनें यहां पर उत्तम और संस्कार की शिक्षा के लिए भागीदारी कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सदैव मातृ प्रधान रही है। मातृ प्रधान व्यवस्था से परिवार के साथ ही समाज भी मजबूत होता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब भी तमाम रुढि़वादिता समाज में है। बेटियों को लेकर परिवार में भेदभाव होता है। यहीं से समाज में विकृति पैदा होती है। जबकि बालक और बालिका में भेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थान का अपना महत्व होता है।

प्रयाग में आयोजित इस शिविर से भेदभाव दूर करने का संदेश जाएगा। कहा कि संगमनगरी में दूर-दूर से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं। शिविर में आईं बालिकाओं से उन्होंने कहा कि यह क्षण अद्भुत है। शिविर में बालिकाओं में अंतर्निहित असीम क्षमताओं एवं नैसर्गिक गुणों तथा शक्तियों के प्रकटीकरण के लिए चार दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ है। बालिकाएं यहां से प्रत्येक ज्ञान को लेकर अंगीकार करें तो जीवन में सफलता कदम चूमेगी। प्रयागराज की इस पावन धरती से ये बालिकाएं परिवार, समाज, राष्ट्र को मजबूत करने और उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर जाएंगी तो निश्चित तौर पर नए आयाम दिखाई देंगे। बदलाव की बयार बहेगी और फिर श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम भारत का निर्माण होगा।

pnn24.in

Recent Posts

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

54 seconds ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

19 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

21 hours ago