Categories: UP

ओवरटेक करना पङा मंहगा, अनियंत्रित होकर पलट गई बोलेरो, नौ लोग घायल

अंजनी राय.

बलिया।। नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर भीटकुना मोड़ के समीप शनिवार की रात ओवरटेक के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार दो महिला सहित 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बलिया रेफर कर दिया गया। इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिला पंचायत प्रतिनिधि संतोष राजभर अपने गांव उरैनी से परिवार के सदस्यों को लेकर बोलेरो से सिकंदरपुर रिश्तेदारी में गए थे। वह स्वयं ही बोलेरो चला रहे थे। शादी समारोह में खाना खाने के बाद रात में सभी लोग घर के लिए चल दिए। आधी रात को भीटकुना मोड़ के पास किसी वाहन को ओवरटेक के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में सभी सवार गाड़ी के अंदर फंस गए।

घायलों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने सभी को किसी तरह से बाहर निकाला। साथ ही एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा। हादसे में बोलेरो सवार संतोष राजभर (35), बुलेट राजभर (55), राहुल (15), दिनेश सह (40), अनिकेत भारद्वाज (15), पवन गुप्त (25), अभिलाषा उर्फ छठमुनि (40), दुर्गावती (45) तथा छोटू (12) घायल हुए। इनमें संतोष राजभर, बुलेट राजभर, दिनेश ससिंह, अभिलाषा, दुर्गावती की हालत गंभीर बनी हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago