बैंगलोर में हादसा सीवान में मातम .बेंगलुरु के काशोनली में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से सीवान के तीन मजदूरों की दब कर मौत हो गयी, जबकि नौ घायल हो गये. मृतका में एक घर के दो भाई है जबकि एक एक इसी गाँव के है.हादसा गुरुवार को दोपहर बाद करीब चार बजे की बताई जा रही है.इस हादसे में सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग के ही तीनो मजदूरो की मौत हुई है जिससे गाँव में मातम पसरा हुवा है .
ये मजदुर काफी दिनी से बैंगलोर में ही कम करते थे और अपने परिवार का जीवन यापन करते थे इनको मौत की खबर सुनाने से परिवार सदमे में हैपरिवारवालों को रो रो कर बुरा हाल है .मृतकों में सीवान जिले के छपिया बुजुर्ग गांव निवासी दो भाइयों अनवर अंसारी व हजरत अली के साथ गांव का ही शेर मोहम्मद शामिल है. इस घटना में शेर मोहम्मद का एक भाई मोहरम गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज बैंगलोर में ही चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और गाँव में कोहराम मचा हुवा है.गाँव में अभी तक तीनो मजदूरो का शव नहीं आया है ।कल सुबह तक शव आने की संभावना है.फ़िलहाल परिजन बिहार सरकार और बैंगलोर सरकार से मुवावजे की मांग कर रहे है ताकि परिवार का भरण पोसण हो सके
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…