Categories: UP

जाने कैसे सातवीं मंजिल से गिरा आठ साल का बालक

कानिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : हाईकोर्ट की निर्माणाधीन इमारत के सातवीं मंजिल से मंगलवार दोपहर आठ साल का जय प्रकाश उर्फ विकास अचानक नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बालक को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लिफ्टमैन की गलती से हुआ। इससे नाराज परिजनों लिफ्टमैन की पिटाई भी की। फिलहाल पुलिस का कहना है कि घरवालों ने कोई शिकायत नहीं दी है।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के साजपुर थानाक्षेत्र स्थित कराह गांव निवासी जमुना मजदूरी करता है। वह हाईकोर्ट की निर्माणाधीन इमारत में ठेकेदार बृजेश प्रताप के लिए काम कर रहा है। दोपहर करीब 12 बजे अचानक विकास सातवीं मंजिल से जमीन पर आ गिरा। बच्चे को गिरता देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और आनन-फानन उसे बेली अस्पताल ले जाया गया। हाथ, पैर टूटने और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण विकास को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेज दिया गया। वहां मां बिटोला, चाचा बंशीलाल समेत अन्य परिजन विकास की हालत देख दंग थे। चाचा बंशी लाल ने बताया कि लिफ्ट के जरिए बालू ऊपरी मंजिल पर ले जाई जा रही थी। तभी बालू की बोरी में विकास चढ़ गया था। सातवीं मंजिल पर जैसे ही वह उतरने लगा, लिफ्ट चल गई। इससे विकास नीचे आ गिरा। वहीं लिफ्टमैन का कहना था कि बच्चे जबरदस्ती लिफ्ट में चढ़े थे। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस शिवमंगल सिंह का कहना है कि बालक अपने पिता के साथ सरकारी निर्माणाधीन बिल्डिंग में था। तभी खेलते समय गिर गया। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी।

aftab farooqui

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

14 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

14 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

22 hours ago