कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 14 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध और तेज हो गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर इस कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करने की घोषणा की है।और इसी बीच समाजवादी छात्र सभा ने भी तैयारी तेज़ कर दिया है. अगर विरोध सडको पर हुआ तो फिर स्थिति देखने से तो यही प्रतीत हो रही है कि आमने सामने टकराव हो सकता है. मगर दूसरी तरफ प्रशासन अपनी तैयारी में भी जमकर लगा हुआ है.
इसी बीच आज प्रेस कांफ्रेंस में एबीवीपी का तर्क है कि पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में हुई भर्तियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कई भर्तियां अधर में लटकी हुई हैं। लाखों विद्यार्थी भर्तियां न होने से बेरोजगार हो गए हैं। लोक सेवा आयोग की भर्तियों की सीबीआइ जांच चल रही है। ऐसे में अनिल यादव को नियुक्ति देने वाले अखिलेश यादव का इलाहाबाद आना ठीक नहीं है।
आनंद कुमार निक्कू ने आरोप लगाया कि कुलपति रतन लाल हांगलू और समाजवादी पार्टी में गठजोड़ है। एबीवीपी और अन्य छात्र विश्वविद्यालय के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। छात्रों की आवाज को विश्वविद्यालय कुचलने का कुचक्र रचता रहा है। इस अवसर पर सौरभ सिंह, तनय पांडेय, सूर्य प्रकाश मिश्रा, रुद्र पांडेय, नीरज प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह अभी, ऋषभ, नीरज शर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अशोक यादव, अधिवक्ता अभिनव चंद्र, राजीव शुक्ला, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।
सछास ने तैयारियां तेज कीं
विरोध के बीच समाजवादी छात्रसभा ने छात्रसंघ के उद्घाटन की तैयारियां तेज कर दी हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत को छात्रसंघ तैयार है। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक छात्रों के आने की संभावना है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव ने शुरू से युवाओं का उत्साहवर्धन किया। ऐसे में उनका छात्रसंघ भवन पर आना युवाओं को नई ऊर्जा देगा।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…