कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : धूमनगंज इलाके में अवैध रूप से बनाए गए भवन व अन्य निर्माण पर आज फिर जेसीबी चलेगी। पुलिस ने करीब 50 अवैध निर्माण को चिंहित किया है, जिन्हें रविवार को गिराने की कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि भू-माफिया सरकारी और गरीब लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा किया था। कब्जा करने के बाद सरकारी दस्तावेज में हेराफेरी करके उस प्लॉट को अपने नाम कराया गया है। ऐसे पांच बड़े भू-माफिया नए चिंहित हुए हैं, जिनकी अवैध संपत्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी।
जिले में अभी तक कुल 23 भू-माफिया चिंहित हुए हैं।
इसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, पूर्व विधायक वाचस्पति, पूर्व प्रधान आबिद समेत कई बड़े लोगों का नाम शामिल हैं। पुलिस और प्रशासन भू-माफिया अभियान के तहत इनकी और इनके करीबियों की अवैध अचल संपत्ति को चिंहित किया तो बड़ा गोलमाल सामने आया। इसी को लेकर तीन दिन पहले पुलिस ने पूर्व सांसद के रिश्तेदार आबिद अली, उसके भाई वदूद और अतीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दस्तावेजों की जांच में नए भू-माफिया के नाम सामने आ रहे हैं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धूमनगंज के अलावा अब झूंसी, नैनी, फाफामऊ व थानाक्षेत्र के भू-माफिया के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होगी।
निलंबित लेखपाल व गुलफुल अभी फरार
पूर्व सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार भू-माफिया रफीक उर्फ गुलफुल और निलंबित लेखपाल राजकुमार सागर अब तक फरार हैं। पुलिस ने दोनों को वांछित घोषित किया है। लेखपाल राजकुमार पर सरकारी दस्तावेज में हेरफेर करके भू-माफिया की मदद करने का आरोप है। राजकुमार के विरुद्ध धूमनगंज और कर्नलगंज थाने में एफआइआर दर्ज है।
एसएसपी आकाश कुल्हारी ने हमसे बात करते हुवे कहा कि कुछ नए भू-माफिया के नाम सामने आए हैं, जिनके बारे में तस्दीक की जा रही है। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई की जाएगी। फरार लेखपाल व गुलफुल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…