Categories: Crime

छात्र के कातिलों पर लगेगी रासुका

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की बेरहमी से पिटाई कर हत्या के मामले में डीएम सुहास एलवाई ने आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने दिवंगत छात्र के छोटे भाई को सुरक्षा के मद्देनजर इलाहाबाद में रहने के दौरान गनर मुहैया कराया है।

डीएम ने सोमवार दोपहर सरेआम दिल दहला देने वाली इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो को देखा। बताया कि आरोपियों की इस हरकत को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। बताया कि आपराधिक धाराओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। डीएम के मुताबिक दिवंगत छात्र दिलीप के छोटे भाई महेश को गनर मुहैया करा दिया गया है। दरअसल, महेश से डीएम ने अपने आवास पर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। महेश ने सुरक्षा का वास्ता दिया तो उन्होंने फौरन गनर के लिए निर्देशित कर दिया। डीएम ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

14 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago