कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की बेरहमी से पिटाई कर हत्या के मामले में डीएम सुहास एलवाई ने आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने दिवंगत छात्र के छोटे भाई को सुरक्षा के मद्देनजर इलाहाबाद में रहने के दौरान गनर मुहैया कराया है।
डीएम ने सोमवार दोपहर सरेआम दिल दहला देने वाली इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो को देखा। बताया कि आरोपियों की इस हरकत को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। बताया कि आपराधिक धाराओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। डीएम के मुताबिक दिवंगत छात्र दिलीप के छोटे भाई महेश को गनर मुहैया करा दिया गया है। दरअसल, महेश से डीएम ने अपने आवास पर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। महेश ने सुरक्षा का वास्ता दिया तो उन्होंने फौरन गनर के लिए निर्देशित कर दिया। डीएम ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…