Categories: Special

हजारो परिवार तरस रहे पीने के पानी को.

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद : अल्लापुर और कालिंदीपुरम में करीब डेढ़ हजार घरों में दो दिनों से पानी की समस्या है। इसको लेकर हाहाकार मचा है। अल्लापुर में जलकल विभाग ने दो टैंकर पानी भेजा जरूर, पर दोपहर होते-होते उसे वापस भी मंगा लिया। कालिंदीपुरम इलाके में एक भी टैंकर पानी नहीं भेजा गया।

अल्लापुर पानी की टंकी से तिलकनगर, नेहनिकुंज, कृष्णकुंज, कैलाशपुरी और शिवाजी नगर के करीब एक हजार घरों में पानी की आपूर्ति होती है। तीन-चार दिन पहले टंकी का वॉल्ब खराब हो गया था, जिसे बनवाया गया। दो दिन पहले बारिश के कारण बत्ती गुल हो गई, जिसके कारण टंकी नहीं भर सकी। बत्ती के सुचारु न होने से मंगलवार से उक्त क्षेत्रों में पानी की समस्या हो गई। पूर्व पार्षद विनय मिश्र ने बुधवार को जलकल विभाग के अधिकारियों से समस्या बताई तो दो टैंकर पानी भेजा गया। एक टैंकर एमएल कांवेंट स्कूल और दूसरा बाघंबरी रोड पर चंद्रमौलि गेस्ट हाउस के समीप खड़ा कर दिया गया। टैंकरों के पहुंचने पर पानी के लिए लोगों में मारामारी मच गई। दोपहर बाद दोनों टैंकर हटा लिए गए। लिहाजा, शाम को लोगों को फिर समस्या झेलनी पड़ी।

कालिंदीपुरम क्षेत्र के भाऊराव देवरस में लगे नलकूप की मोटर मंगलवार रात फुंक गई। इससे करीब पांच-छह सौ घरों में पानी की समस्या हो गई। पार्षद अखिलेश सिंह ने बुधवार को इस बारे में जलकल विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। उनका आरोप है कि किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। उनके मुताबिक मोटर के गुरुवार शाम तक बन पाने की उम्मीद है। महाप्रबंधक आरएस सक्सेना का कहना है कि कालिंदीपुरम में पाइप लाइन फटने की जानकारी थी, लेकिन मोटर खराब होने की सूचना नहीं है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

12 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago